Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. पंजाब को दहलाने की साजिश! पाकिस्तान ने भेजा RDX, बैटरियां और टाइमर भी बरामद

पंजाब को दहलाने की साजिश! पाकिस्तान ने भेजा RDX, बैटरियां और टाइमर भी बरामद

पंजाब को दहलाने की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए पंजाब में RDX भेजा है। बीएसएफ ने आरडीएक्स के साथ बैटरियां और टाइमर भी बरामद की है।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Subhash Kumar Published : Oct 17, 2024 18:17 IST, Updated : Oct 17, 2024 18:32 IST
पाकिस्तान ने भेजा RDX का कंसाइनमेंट।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पाकिस्तान ने भेजा RDX का कंसाइनमेंट।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान की एक और बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। बीएसएफ ने फाजिल्का में पाकिस्तान से आया एक किलो RDX बरामद किया है। इस आरडीएक्स के कंसाइनमेंट को ड्रोन के जरिए भारत में डिलीवर किया गया है। इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान की ओर से पंजाब में नशे और हथियारों की सप्लाई की जाती रही है जिनमें से कई कंसाइनमेंट पकड़े भी गए हैं। हालांकि, RDX की सप्लाई से किसी बड़ी साजिश आशंका सामने आ रही है।

बैटरियां और टाइमर भी बरामद

पंजाब के फाजिल्का जिले में भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके में ड्रोन से भेजे गए RDX से लोडेड इस कंसाइनमेंट में बम के साथ साथ बैटरियां और टाइमर भी बरामद हुए हैं। जब ये बम का कंसाइनमेंट बीएसएफ को मिला तो बीएसएफ ने इसकी बरामदगी करने के बाद इसे स्टेट स्पेशल सेल को सौंप दिया है l इसके बाद स्पेशल सेल के द्वारा इस मामले में तफ्तीश की जा रही है l

बोर्डर के करीब ड्रोन से सप्लाई

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, फाजिल्का के अबोहर सेक्टर के भारत-पाकिस्तान सरहदी इलाके बहादुर के नजदीक ड्रोन की मूवमेंट हुई l बीएसएफ को इसका पता चला तो बीएसएफ ने इलाके को सर्च किया। बीएसएफ ने इलाके से सर्च दौरान एक आईईडी (इंप्रोवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइस) बम बरामद किया l दरअसल बीएसएफ को एक टीन का बॉक्स मिला जिसमें करीब एक किलो RDX भरा हुआ है l इस आरडीएक्स के साथ बैटरियां और टाइमर भी हैं।

स्पेशल सेल कर रही जांच

बीएसएफ द्वारा RDX की बरामदगी करने के बाद इसे फाजिल्का के स्टेट स्पेशल सेल थाने को सौंप दिया गया है l स्पेशल सेल के द्वारा इस मामले में आगे तफ्तीश की जा रही है l ये पता लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान से भारत में यह बम किस काम के लिए भेजा गया l

ये भी पढ़ें- पंजाब ग्राम पंचायत चुनाव रिजल्ट 2024ः कई गांवों के सरपंच का चुनाव परिणाम घोषित, जानिए किसे मिली जीत

लोहे के पाइप में पोटैशियम भरते समय घर में हुआ ब्लास्ट, एक बच्चे की मौत, 1 घायल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement