Monday, May 13, 2024
Advertisement

Amber, Rajasthan Assembly Election Results 2023: आमेर में सतीश पूनिया से कांग्रेस के प्रशांत ने लिया बदला, 9 हजार वोटों से जीते

राजस्थान की आमेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रशांत शर्मा ने बीजेपी के बड़े नेता सतीश पूनिया को 9092 वोटों से हरा दिया है। साल 2018 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पूनिया इस सीट से बड़े मार्जिन से जीते थे।

Swayam Prakash Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Updated on: December 03, 2023 19:45 IST
Amber Assembly Seat- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV आमेर विधानसभा सीट चुनाव रिजल्ट

Amber, Rajasthan Assembly Election Results 2023: आमेर सीट विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रशांत शर्मा ने 9092 वोटों से जीत दर्ज की है। शर्मा ने बीजेपी के पूनिया को हराकर पिछले चुनाव का बदला पूरा कर लिया है। आमेर सीट राजस्थान का एक अहम विधानसभा क्षेत्र है जो जयपुर जिले के अंतर्गत आता है और जयपुर ग्रामीण (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) के आठ विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। इस बार आमेर सीट से बीजेपी ने फिर से अपने बड़े नेता सतीश पूनिया को टिकट दिया था। पिछले चुनाव में भी पूनिया इस सीट से बड़े मार्जिन से जीते थे। वहीं कांग्रेस ने आमेर से एक बार फिर प्रशांत शर्मा पर दाव लगाया था जो सफल साबित हुआ। 

आमेर विधानसभा चुनल रिजल्ट्स लाइव यहां देखें - Click Here to Amber Election Results 2023 Live

आमेर विधानसभा सीट रिजल्ट 2023-

  • कांग्रेस के प्रशांत शर्मा को वोट- 108914
  • बीजेपी के सतीश पूनिया को वोट- 99822 
  • कांग्रेस के प्रशांत शर्मा की 9092 वोटों से जीत

आमेर सीट के 2018 के चुनाव परिणाम

राजस्थान की आमेर विधानसभा सीट पर साल 2018 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। यहां से भाजपा के सतीश पूनिया ने 93,132 वोट पाकर कांग्रेस के प्रशांत शर्मा को 13,276 वोटों से हराया था। पिछले चुनाव में कांग्रेस के प्रशांत शर्मा को 79,856 वोट मिले थे। 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनावों में आमेर विधानसभा क्षेत्र में 82.40% मतदान हुआ था, जिसमें 2,40,083 पंजीकृत मतदाताओं में से 1,97,806 वैध वोट पड़े थे। विजयी उम्मीदवार पूनिया को कांग्रेस के प्रशांत के मुकाबले 6.70% अधिक वोट मिले थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement