Friday, April 26, 2024
Advertisement

राजस्थान में सीएम और डिप्टी सीएम बीच ठनी! पायलट बोले "किसी गलतफहमी में न रहें"

सचिन पायलट ने भी दो टूक मे जवाब दे दिया कि ,जनता ने किसी को चुनकर नहीं भेजा है,सबको जनता ने चुना है

Manish Bhattacharya Edited by: Manish Bhattacharya @Manish_IndiaTV
Published on: January 17, 2020 12:41 IST
Sachin Pilot- India TV Hindi
Sachin Pilot

राजस्थान की सियासत मे एक कहावत खूब चर्चा में है, तू डाल डाल तो मैं पात पात..जी हां ये लाईने किसी और के लिये नहीं बल्कि सूबे के मुखिया व उपमुखिया के बीच चल रहे व्यंग बांणो को लेकर है। ताजा मामला प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री की नाराजगी का है,दरअसल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह अपनी ही सरकार में अपने विभाग के अधिकारियों से नाराज है। विश्वेन्द्र सिंह ने एक दिन पहले इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान ये कहा था कि अधिकारियो को हर हालत मे मेरी सुननी पड़ेगी जो अधिकारी एसा नहीं कर रहे है उनके खिलाफ शिकायत सीएमओ मे की जा चुकी है। 

शिकायत पर कार्रवाई की आस में विश्वेन्द्र सिंह उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी मिले और अपनी बात रखी। इस मामले पर जब उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से सवाल किया गया तो सचिन पायलट ने भी दो टूक मे जवाब दे दिया कि ,जनता ने किसी को चुनकर नहीं भेजा है,सबको जनता ने चुना है लिहाजा मंत्री महोदय की शिकायत पर सुनवाई हो और दोषियो के खिलाफ कार्वाई की जाय। 

इस बयान से साफ हो गया कि सचिन पायलट का निशाना किस तरफ था,कुछ दिन पहले ही कोटा मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पायलट ने बयान दिया था। सरकार में एक तरफ घूंघट हटाने जैसी प्रथा पर बात करती है तो जिन घरो में बच्चों की मौत हो गयी उसके प्रति संवेदना व्यक्त करने की प्रथा क्यों न हो। खैर इस घमासान बयानों ने साफ कर दिया है कि दोनो ही नेताओं के बीच तल्खियां अभी कम नहीं हुई हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Jaipur News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement