
Budh Gochar 2025: बुध ग्रह को ज्योतिष में बुद्धि, तार्किक क्षमता, वाणी, व्यापार आदि का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी बुध राशि परिवर्तन करते हैं तो सभी राशियों पर इसका असर देखने को मिलता है। मई के महीने में बुध ग्रह अपरा एकादशी के दिन मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में संचार कर जाएंगे। बुध के इस गोचर से राशि चक्र की कुछ राशियों को लाभ की प्राप्ति होने की पूरी संभावना है। कौन-कौन सी हैं ये राशियां आइए जानते हैं।
मेष राशि
बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से द्वितीय भाव में होगा जिसे धन और वाणी का भाव कहा जाता है। बुध का आपके दूसरे भाव में होना आपको धन संबंधी मामलों में तरक्की दिलाएगा। इस दौरान आप उधार चुका पाने में कामयाब होंगे, साथ ही कहीं पैसा अटका हुआ है तो वो भी वापस मिल सकता है। आप अपनी वाणी से सामाजिक स्तर पर लोगों को आकर्षित कर सकते हैं। इस दौरान कुछ लोगों के प्रेम संबंधों में भी सुधार देखने को मिल सकता है। पैतृक कारोबार से आपको लाभ की प्राप्ति होगी।
कर्क राशि
आपके एकादश भाव में बुध ग्रह का गोचर होगा। इस भाव को लाभ का भाव कहा जाता है, इसलिए बुध के राशि परिवर्तन के बाद आपको भी लाभ की प्राप्ति हो सकती है। कुछ लोगों को मनचाही जगह पर नौकरी मिल सकती है। आपके संपर्क आपके काम आएंगे। बुध ग्रह आपकी मनोकामनाओं को पूरा करेंगे और करियर के क्षेत्र में आपको उपलब्धि मिलेगी। इस राशि के कुछ लोगो बड़े भाई-बहनों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। पारिवारिक जीवन में भी खुशियां बढ़ेंगी।
सिंह राशि
बुध ग्रह आपकी राशि से दशम भाव में गोचर करेंगे। यह कर्म का भाव कहा जाता है। इस भाव में बैठे बुध ग्रह आपको सकारात्मक सोच से भर देंगे। आप अपने लक्ष्यों को पाने के लिए आगे बढ़ेंगे और आपके पास सही रोडमैप भी मौजूद होगा। इस दौरान सहकर्मी और दोस्त का भी आपको सहयोग हर क्षेत्र में प्राप्त हो सकता है। जो लोग प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हुए हैं उन्हें खुशखबरी इस दौरान मिल सकती है। कुछ जातकों को इस दौरान भूमि, भवन या वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के चतुर्थ भाव में बुध ग्रह संचार करेंगे। बुध आपके सुखों में वृद्धि करने का काम करेंगे क्योंकि चतुर्थ भाव को ज्योतिष में सुख का भाव कहा जाता है। बुध का गोचर आपके परिवार में नई उमंग भर सकता है, कुछ जातकों को घर के किसी सदस्य से खुशखबरी इस दौरान मिल सकती है। माता-पिता के साथ आपके संबंध इस दौरान सुधरेंगे। जीवनसाथी एक अच्छे दोस्त की तरह आपकी समस्याओं का समाधान निकालने की कोशिश करेगा। कुछ नया सीखने की ललक इस राशि के जातकों में देखी जा सकती है। बीते समय में किया गया निवेश आपको लाभ देगा।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)
ये भी पढ़ें-
Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी के दिन करें इन चीजों का दान, धन-धान्य से भर जाएगा घर का भंडार
Shani Jayanti 2025: शनि जयंती पर राशि के अनुसार कर लें ये उपाय, बड़ी से बड़ी समस्या भी हो जाएगी दूर