Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. त्योहार
  4. Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी के दिन करें इन चीजों का दान, धन-धान्य से भर जाएगा घर का भंडार

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी के दिन करें इन चीजों का दान, धन-धान्य से भर जाएगा घर का भंडार

Apara Ekadashi 2025 Daan: ज्येष्ठ माह में आने वाली अपरा एकादशी के दिन इन चीजों का दान करने से व्यक्ति को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। घर-परिवार पर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहती है।

Written By: Vineeta Mandal
Published : May 19, 2025 12:22 IST, Updated : May 19, 2025 12:32 IST
अपरा एकादशी 2025
Image Source : INDIA TV अपरा एकादशी 2025

Apara Ekadashi 2025: ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी का व्रत करने का विधान है। इस एकादशी को अचला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को कई गुना अधिक पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है। इसके अलावा अपरा एकादशी के दिन इन चीजों का दान करने से धन-धान्य में अपार वृद्धि होती है। तो आइए जानते हैं कि अपरा एकादशी के दिन किन चीजों का दान करना चाहिए। वहीं बता दें कि इस साल अपरा एकादशी का व्रत 23 मई 2025 को रखा जाएगा। 

अपरा एकादशी के दिन करें इन चीजों का दान

जल

अपरा एकादशी के दिन जल का दान करना अत्यंत ही पुण्यकारी माना जाता है। इस दिन का पानी के बर्तन, मटका या सुराही का दान करें। यह एकादशी गर्मी में आती है ऐसे में किसी प्यासे को जल पिलाना हिंदू धर्म में अत्याधिक पुण्यकारी और शुभ माना गया है। 

अन्न

अपरा एकादशी के दिन गरीब और जरूरतमंदों को अन्न का दान करें। अपनी क्षमतानुसार, चावल, गेहूं, दाल या अन्य अनाज का दान कर सकते हैं। एकादशी के दिन अन्न का दान करने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती है। 

फल और गुड़ 

अपरा एकादशी के दिन फल और गुड़ का दान करना भी फलदायी माना गया है। एकादशी के दिन कोई भी मौसमी फल का दान कर सकते हैं। एकादशी के दिन इन गुड़ और फल का दान करने से घर-परिवार में प्यार और खुशहाली बनी रहती है। 

धन 

अपरा एकादशी के दिन अपनी क्षमतानुसार गरीबों को धन का दान करें। धन का दान करने से आपके ऊपर विष्णु भगवान और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और आपको कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी। 

वस्त्र 

अपरा एकादशी के दिन जरूरतमंदों को वस्त्र का दान करें। एकादशी के दिन वस्त्र का दान करने से व्यक्ति को पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

Budh Gochar 2025 and Horoscope: मई में इस दिन बुध करने वाले हैं गोचर, इन राशियों की होगी चांदी ही चांदी, जानें आपकी राशि पर क्या पड़ेगा असर

Vat Savitri Vrat 2025: पहली बार रखने जा रही हैं वट सावित्री का व्रत तो इन नियमों का रखें ध्यान

Shani Jayanti 2025: शनि जयंती के दिन जरूर करें ये काम, साढ़ेसाती और ढैय्या जैसे दोष का प्रभाव होगा कम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Festivals News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement