Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Numerology Predictions: इस मूलांक वालों को नहीं रहती कभी धन की कमी, मां लक्ष्मी का रहता सदा इनपर हाथ; पर इस मामले में होते हैं कच्चे

Numerology Predictions: इस मूलांक वालों को नहीं रहती कभी धन की कमी, मां लक्ष्मी का रहता सदा इनपर हाथ; पर इस मामले में होते हैं कच्चे

हर इंसान का कोई न कोई मूलांक जरूर होता है। यह मूलांक उसके स्वाभाव के बारे में विस्तार से बता देता है। ऐसे में आइए आज हम एक मूलांक के जातकों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे।

Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Feb 28, 2025 18:42 IST, Updated : Feb 28, 2025 18:42 IST
Numerology Prediction
Image Source : SOCIAL MEDIA मूलांक

अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 तक के मूलांक होते हैं, जो व्यक्ति की जन्म की तारीख पर निर्धारित होता है। हर मूलांक का एक स्वामी होता है और मूलांक के स्वामी के मुताबिक ही हर मूलांक का अपना अलग स्वभाव होता है। मूलांक से न केवल व्यक्ति के भाग्य बल्कि भूत और भविष्य के बारे में भी जाना जा सकता है। ऐसे में आज 1 मूलांक के बारे में जानेंगे कि इन मूलांक के जातकों को स्वाभाव और भविष्य कैसा होता है...

कैसे तय होता है मूलांक?

पहले तो बता दें कि मूलांक कैसे निर्धारित होता है ताकि आप भी अपने मूलांक के बारे में जान सकें। मूलांक का पता लगाना के लिए व्यक्ति की जन्मतिथि की संख्याओं को आपस में जोड़ते और फिर जो संख्या प्राप्त होती है उसे व्यक्ति का मूलांक मानी जाती है। उदाहरण के तौर पर अगर आपका जन्म किसी भी माह की 11 तारीख में हुआ है तो आपका मूलांक 2 होगा, जैसे 1+1=2

कैसा होता इनका स्वभाव?

ऐसे में हम आइए जानते हैं मूलांक 1 के जातक के स्वभाव के बारे में। अगर किसी व्यक्ति का जन्म 01,10, 19 या फिर 28 तारीख में हुआ है तो उसका मूलांक 1 होगा। मूलांक 1 वालों का स्वामी सूर्य होता है। सूर्य को जीवन शक्ति का प्रतीक माना गया है, ऐसे में मूलांक 1 वाले जातकों में नेतृत्व करने की क्षमता होती है। जातक बेहद ईमानदार और दृढ़ निश्चय स्वभाव का होता है, साथ ही इनमें कुछ हठी और अंहकार भी होता है। इसका कारण भी है क्योंकि इन मूलांक वाले अति महत्वाकांक्षी, आकर्षक, सुंदर त्वरित और सही काम करने में माहिर होते हैं।

मूलांक 1 वाले जातक किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं करते, ये निडर और साहसी होते हैं। इनके जीवन में कितनी भी परेशानी क्यों न आ जाए ये हंसते-हंसते उसे झेल लेते हैं। ये थोड़े स्वार्थी भी होते हैं बिना किसी स्वार्थ के ये कोई भी काम करना पसंद नहीं करते। पढ़ाई के क्षेत्र में भी ये माहिर होते हैं।

धन की नहीं होती कमी

अगर आर्थिक स्थिति के बारे में बात करें तो इनको कभी भी धन की कमी नहीं होती। अगर इन्हें कभी धन की जरूरत पड़ती तो इनके पास कहीं न कहीं उसका जुगाड़ हो ही जाता है। इन पर सदा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। ऐसे में इन जातकों को जुए और सट्टेबाजी से दूर रहना चाहिए।

इस मामले होते हैं कच्चे

प्रेम संबंध में ये बाहर से कठोर दिखने की कोशिश करते हैं लेकिन अंदर से मोम की तरह होते हैं पल में ही पिघल जाते हैं। ये अपने साथ के प्रति काफी धैर्यवान और वफादार रहते हैं और यही अपने पार्टनर से चाहते हैं, ये जातक अपने संतान को अपना प्यार तो करते हैं पर दिखा नहीं पाते, जिस कारण इन्हें संतान का सुख नहीं मिल पाता।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें:

​होली पर भगवान को कौन-सा रंग लगाना चाहिए?

शनिवार के दिन करें ये 1 उपाय, शनि खुशियों से भर देंगे झोली

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement