Numerology 23 June 2024: आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि और रविवार का दिन है। द्वितीया तिथि आज देर रात 3 बजकर 27 मिनट तक रहेगी, उसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी। आज दोपहर 2 बजकर 26 मिनट तक ब्रह्म योग रहेगा। अंक शास्त्र के अनुसार जन्म तिथि की पूर्ण गुणांक की इकाई संख्या से जीवन के भविष्य को जाना जा सकता है। जिसे मूलांक कहा जाता है। इसे अंग्रेजी के शब्दों में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। आइए जानते हैं आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।
- मूलांक-1 जो लोग वर्क-फ्रॉम होम कर रहे हैं उन लोगों का काम अच्छा चलेगा, धन लाभ होगा।
- मूलांक-2 नवविवाहित दंपत्ति को आज कोई खुशखबरी मिलेगी, परिवार में खुशी का माहौल होगा।
- मूलांक-3 संतान की अच्छी जॉब लगने से घर में उत्सव सा माहौल बना रहेगा, आपकी चिंता कम होगी।
- मूलांक-4 धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी, परिवार में कोई अनुष्ठान होने का योग बन रहा है।
- मूलांक-5 आज आप किसी की मदद करेंगे, लोग आपकी तारीफ करेंगे इससे आपको ख़ुशी होगी।
- मूलांक-6 आज किताब पढने में आपकी रूचि बढ़ेगी, इससे आपको कुछ सीखने को मिलेगा।
- मूलांक-7 आज किसी बिसनेस डील को फाइनल करने में आपको सफलता मिलेगी।
- मूलांक-8 सोशल मीडिया पर आपके नए दोस्त बनेंगे, जिससे आपके फॉल्लोवर्स में भी वृद्धि होगी।
- मूलांक-9 आपको मानसिक रूप से फिट रहने के लिए आज से मेडिटेशन करने की आदत डालनी चाहिए।
इस तरह आप अपना मूलांक जान सकते हैं-
उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म तारीख 22, 4 और 13 है तो इस तरह आपका मूलांक 4 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 22 तारीख है तो इसे 2+2 करने पर 4 आएगा।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें-
इन 4 राशियों के लोग होते हैं अच्छे भाई-बहन, अपनों के लिए दे देते हैं बड़े से बड़ा बलिदान