Tuesday, April 23, 2024
Advertisement

7 साल बाद भारतीय ए टीम में जगह बनाने के बाद बोले सूर्यकुमार यादव, राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना प्रेरणा रहा

सूर्यकुमार को न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिये सात साल बाद भारत ए टीम में चुना गया है। यह 29 वर्षीय खिलाड़ी मुंबई रणजी टीम का कप्तान भी है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: December 24, 2019 19:21 IST
Suryakumar yadav, team india, india a vs new zealand a, india a tour of new zealand- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES After 7 years, Suryakumar Yadav said after making a place in the Indian A team, it was an inspiration to make a place in the national team

मुंबई। इस साल सभी छोटे प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने स्वीकार किया कि सीनियर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की प्रेरणा से ही उन्होंने खेलना जारी रखा लेकिन कई बार वर्तमान में जीना मुश्किल भी होता था। सूर्यकुमार को न्यूजीलैंड के आगामी दौरे के लिये सात साल बाद भारत ए टीम में चुना गया है। यह 29 वर्षीय खिलाड़ी मुंबई रणजी टीम का कप्तान भी है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हां मेरा लक्ष्य भारत की तरफ से खेलना ही था। लेकिन इसके साथ ही आपको वर्तमान की परिस्थितियों को स्वीकार करना होता है। आपको अपनी प्रक्रिया का अनुसरण करना पड़ता है। अगर आप छोटी छोटी चीजों पर ध्यान दो तो आपका (राष्ट्रीय टीम में चयन) स्वत: ही हो जाएगा। मैंने हाल में ऐसा ही किया।’’ 

सूर्यकुमार से पूछा गया कि वर्तमान की परिस्थितियों को स्वीकार करना कितना मुश्किल है, उन्होंने कहा, ‘‘यह थोड़ा मुश्किल है क्योंकि मैं यह सोचता रहता हूं कि मुझे भारत से खेलना है। लेकिन आखिर में मुझे तात्कालिक परिस्थितियों को स्वीकार करना होता है। अगर राष्ट्रीय टीम में चयन होना है तो ऐसा होगा। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement