Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने किया उलटफेर, श्रीलंका को 137 रनों से दी करारी शिकस्त

एशिया कप के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने किया उलटफेर, श्रीलंका को 137 रनों से दी करारी शिकस्त

श्रीलंका को पहले मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा।

Written by: India TV Sports Desk
Published : September 16, 2018 0:22 IST
Bangladesh Players- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Bangladesh Players

एशिया कप 2018 में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने 137 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। वहीं, श्रीलंका को उलटफेर का सामना करना पड़ा। 262 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 35.2 ओवरों में सिर्फ 124 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 30 के आंकड़े को भी नहीं छू सका और दिलरुवन परेरा (29) ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से मशरफे मुर्तजा, मुस्ताफिजुर रहमान, मेहिदी हसन ने 2-2 और शाकिब, रुबेल और मोसद्दिक होसैन ने 1-1 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम कभी भी मैच में दिखी नहीं और कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बना दिया और श्रीलंका के 3 विकेट सिर्फ 32 रन पर गिरा दिए। श्रीलंका के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और टीम ने 38 पर चौथा विकेट भी खो दिया। 

बांग्लादेश ने श्रीलंका को जरा भी संभलने का मौका नहीं दिया और लगातार अंतराल में विकेट झटके। आखिर में श्रीलंका की पूरी टीम महज 124 पर सिमट गई। इससे पहले बांग्लादेश ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 49.3 ओवरों में 261 का स्कोर बनाया। बांग्लादेश के एक समय 1 रन पर 2 विकेट गिर गए थे। लेकिन इसके बाद मुश्फिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन ने पारी संभाली और दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए।

हालांकि मलिंगा ने इस मिथुन (63) को आउट कर इस साझेदारी पर ब्रेक लगाया। एक छोर पर बांग्लादेश के विकेट लगातार गिर रहे थे और दूसरे छोर पर रहीम अकेले बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच रहीम ने अपने शतक भी पूरा कर लिया। रहीम के (144) रनों की बदौलत बांग्लादेश ने 49.3 ओवरों में 261 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से मलिंगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement