एशिया कप 2018 में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने 137 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया। वहीं, श्रीलंका को उलटफेर का सामना करना पड़ा। 262 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 35.2 ओवरों में सिर्फ 124 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 30 के आंकड़े को भी नहीं छू सका और दिलरुवन परेरा (29) ने सबसे ज्यादा रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से मशरफे मुर्तजा, मुस्ताफिजुर रहमान, मेहिदी हसन ने 2-2 और शाकिब, रुबेल और मोसद्दिक होसैन ने 1-1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम कभी भी मैच में दिखी नहीं और कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बना दिया और श्रीलंका के 3 विकेट सिर्फ 32 रन पर गिरा दिए। श्रीलंका के विकेट गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा और टीम ने 38 पर चौथा विकेट भी खो दिया।
बांग्लादेश ने श्रीलंका को जरा भी संभलने का मौका नहीं दिया और लगातार अंतराल में विकेट झटके। आखिर में श्रीलंका की पूरी टीम महज 124 पर सिमट गई। इससे पहले बांग्लादेश ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 49.3 ओवरों में 261 का स्कोर बनाया। बांग्लादेश के एक समय 1 रन पर 2 विकेट गिर गए थे। लेकिन इसके बाद मुश्फिकुर रहीम और मोहम्मद मिथुन ने पारी संभाली और दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए।
हालांकि मलिंगा ने इस मिथुन (63) को आउट कर इस साझेदारी पर ब्रेक लगाया। एक छोर पर बांग्लादेश के विकेट लगातार गिर रहे थे और दूसरे छोर पर रहीम अकेले बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच रहीम ने अपने शतक भी पूरा कर लिया। रहीम के (144) रनों की बदौलत बांग्लादेश ने 49.3 ओवरों में 261 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से मलिंगा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके।