Friday, April 19, 2024
Advertisement

रोहित शर्मा को रोकने के लिए यह खास रणनीति बना रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन

रोहित शर्मा आखिरी दो मैचों के लिये टीम से जुड़े हैं और लियोन इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि यह बल्लेबाज अपने कई तरह के शॉट से खतरा बन सकता है।

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: January 04, 2021 11:26 IST
Australia, spinner, Nathan Lyon, Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : CRICKET.COM.AU Nathan Lyon

ऑस्ट्रेलिया के आफ स्पिनर नाथन लियोन ने रोहित शर्मा को विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक करार देते हुए सोमवार को कहा कि उनकी टीम के पास इस भारतीय सलामी बल्लेबाज के लिये उचित रणनीति होगी। रोहित चोट के कारण सीमित ओवरों की सीरीज और एडीलेड और मेलबर्न में पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाये थे। 

वह आखिरी दो मैचों के लिये टीम से जुड़े हैं और लियोन इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि यह बल्लेबाज अपने कई तरह के शॉट से खतरा बन सकता है। लियोन ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘निश्चित तौर पर रोहित शर्मा अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है, इसलिए यह हमारे गेंदबाजों के लिये बड़ी चुनौती होगी लेकिन हम इसके लिये तरीका निकालने जा रहे हैं। हमें स्वयं को चुनौती देना पसंद है। ’’ 

यह भी पढ़ें-  एंड्रयू सायमंड ने बीसीसीआई पर साधा निशाना, ब्रिसबेन टेस्ट को लेकर कही यह बड़ी बात

 

उन्होंने कहा, ‘‘यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित को भारतीय टीम में किसके स्थान पर लिया जाता है। लेकिन हमारे पास रोहित के लिये रणनीति होगी और उम्मीद है कि हम शुरू में ही उस पर हावी होने में सफल रहेंगे। ’’ 

रोहित को अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिये भारत का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। अपने 100वें टेस्ट से दो टेस्ट दूर लियोन ने कहा कि भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे का मजबूत पक्ष यह है कि वह मैदान पर विरोधी टीम के गेंदबाजों के साथ छींटाकशी या बातचीत में शामिल नहीं होते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह (रहाणे) निश्चित तौर पर विश्वस्तरीय बल्लेबाज है जिससे कि हर चीज में मदद मिलती है। वह क्रीज पर धैर्य दिखाता है और कभी बहुत निराश नहीं होता है। ’’

लियोन ने कहा, ‘‘वह मैदान पर किसी तरह की छींटाकशी या बातचीत में शामिल नहीं होता। वह बेहद शांतचित और सधा हुआ बल्लेबाज है। वह अभी भारतीय टीम का कप्तान है और उम्मीद है कि सिडनी टेस्ट में हम उसके लिये उचित रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे। ’’ लियोन ने कहा कि वह रहाणे के लिये अलग रणनीति के साथ उतरेंगे जिन्होंने मेलबर्न टेस्ट में 112 रन की मैच विजेता पारी खेली थी। 

यह भी पढ़ें- श्रीलंका क्रिकेट में काम करने वाले एक कर्मचारी को हुआ कोरोना, बोर्ड में मचा हड़कंप

उन्होंने कहा, ‘‘रहाणे ने मेलबर्न में मेरी गेंदों का अच्छी तरह से सामना किया था इसलिए मैं जानता हूं कि मुझे उनके और कुछ अन्य खिलाड़ियों के लिये अलग रणनीति के साथ उतरना होगा। मैं इसके लिये तैयार हूं। ’’ 

लियोन ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘अश्विन बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। वह विश्वस्तरीय स्पिनर है और मैं हमेशा ऐसा कहता रहा हूं। हम हमारे बल्लेबाजों के लिये सीधी लाइन पर गेंद करता है जिसके लिये उन्होंने रणनीति नहीं बनायी थी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि सिडनी में वे अच्छी रणनीति के साथ उतरकर अश्विन का डटकर सामना करने में सफल रहेंगे। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement