Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्मिथ और वॉर्नर पर लगे बैन ने भारत को दिया 71 साल बाद इतिहास रचने का मौक़ा

स्मिथ और वॉर्नर पर लगे बैन ने भारत को दिया 71 साल बाद इतिहास रचने का मौक़ा

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर पर बॉल टेंपरिंग के आरोप में 12 महीने का बैन लग गया है. भारत को इस साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है और ज़ाहिर है स्मिथ-वॉर्नर की ग़ैरमौजूदगी का फ़ायदा उसे मिल सकता है.

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 29, 2018 13:23 IST
David-Warner, Steve Smith- India TV Hindi
David-Warner, Steve Smith

नयी दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर पर बॉल टेंपरिंग के आरोप में 12 महीने का बैन लग गया है. ज़ाहिर है इन दोनों के बिना ऑस्ट्रेलिया टीम कमज़ोर होगी. दोनों ने अपने दम पर टीम को कई मैच जितवाए हैं लेकिन अब इनकी गैर-मौजूदगी का फ़ायदा दूसरी टीमों को जरूर मिलेगा.

भारत को इस साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है और ज़ाहिर है स्मिथ-वॉर्नर की ग़ैरमौजूदगी का फ़ायदा उसे मिल सकता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर-दिसंबर के महीने में 4 टेस्ट मैचों की सिरीज़ होनी है और अब भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 71 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने का मौक़ा है. पिछले इतने सालों से भारतीय टीम वहां कोई भी टेस्ट सिरीज़ नहीं जीत सकी है. हाल ही में भारत ने साउथ अफ़्रीका का दौरा किया था जहां उसने 25 साल बाद वनडे और टी-20 सिरीज़ जीती थी हालंकि टेस्ट सिरीज़ हार गई थी.

भारत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 1947 से लेकर अबतक 11 सिरीज़ खेल चुका है जिसमें उसे 8 में हार का सामना करना पड़ा जबकि 3 सिरीज़ ड्रॉ रही हैं. अब भारत स्मिथ वॉर्नर की गैर-मौजूदगी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में सिरीज़ पर कब्जा करना चाहेगा. मौजूदा समय में 'विराट सेना' भी फॉर्म में है. 

भारत ने आख़िरी बार दिसंबर 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. तब 4 टेस्ट मैचों की सिरीज़ हुई थी. भारत सिरीज़ 2-0 से हार गया था. इस सिरीज़ में भारत की हार का कारण स्टीव स्मिथ ही बने थे. उस समय टीम की कमान माइकल क्लार्क के हाथों में थी. स्मिथ अकेले ही भारतीय टीम पर भाड़ी पड़े थे. उन्होंने 4 मैचों में 769 रन ठोके, जिसमें 4 शतक भी शामिल थे. भारत ने जो पहले 2 टेस्ट हारे थे उनमें स्मिथ के शतक भी थे. वहीं डेविड वॉर्नर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 4 मैचों में 3 शतकों की बदौलत 427 रन बनाए थे. बता दें कि 9 दिसंबर को एडिलेट में हुए पहले टेस्ट में वॉर्नर ने दोनों पारियों में शतक लगाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 48 रनों से जीता था.

भारत के खिलाफ हुए स्मिथ के आंकड़ें चौंकाने वाले हैं. स्मिथ ने अब तक भारत के खिलाफ 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 84.05 की औसत से 1429 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं. यहां से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यदि टीम में स्मिथ की मौजूदगी क्या मायने रखती है.

भारत का अब तक ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन-

1947-48 : ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता (5 मैच)

1967-68: ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता (5 मैच)
1977-78: ऑस्ट्रेलिया 3-2 से जीता (5 मैच)
1980-81: सिरीज़ 1-1 से ड्रॉ (3 मैच)
1985-86: सिरीज़ 0-0 से ड्रॉ (3 मैच)
1991-92: ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता (5 मैच)
1999-2000:ऑस्ट्रेलिया 3-0 से जीता (3 मैच)
2003-04: सिरीज़ 1-1 से ड्रॉ (4 मैच)
2007-08: ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीता (4 मैच)
2011-12: ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता (4 मैच)
2014-15: ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीता (4 मैच)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement