Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अफगानिस्तान के खिलाफ जीत ना पाने पर छलका धोनी का दर्द, बोले अंपायर की गलती का जुर्माना नहीं भरना चाहता

अफगानिस्तान के खिलाफ जीत ना पाने पर छलका धोनी का दर्द, बोले अंपायर की गलती का जुर्माना नहीं भरना चाहता

धोनी ने मैच के बाद कहा,‘‘एक दो खिलाड़ी रन आउट हो गये और कुछ और चीजें हैं जिन पर हम बात नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसके लिये मैं जुर्माना नहीं भरना चाहता हूं।’’

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : September 26, 2018 11:52 IST
एम एस धोनी- India TV Hindi
एम एस धोनी

दुबई: भारत और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप में टाई छूटे मैच में अंपायरों की गलतियों पर अपने विशेष अंदाज में कटाक्ष करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह इस बारे में टिप्पणी करके जुर्माना नहीं भरना चाहते हैं। धोनी और दिनेश कार्तिक को मैदानी अंपायरों - वेस्टइंडीज के ग्रेगरी ब्रेथवेट और बांग्लादेश के अनीसुर रहमान ने LBW आउट दिया। टीवी रीप्ले से हालांकि साफ लग रहा था कि दोनों मौकों पर गेंद विकेट पर नहीं लग रही थी। धोनी को कामचलाऊ आफ स्पिनर जावेद अहमदी ने आउट किया और तब लग रहा था कि गेंद स्टंप के ऊपर से जा रही थी। कार्तिक को मोहम्मद नबी की गेंद पर LBW आउट देना तो सबसे बड़ी गलती थी क्योंकि तब गेंद लेग स्टंप से काफी बाहर जा रही थी। केदार जाधव भी रन आउट हुए और भारत 253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 252 रन पर आउट हो गया। 

इस मैच में टीम की अगुवाई कर रहे धोनी ने मैच के बाद कहा,‘‘एक दो खिलाड़ी रन आउट हो गये और कुछ और चीजें हैं जिन पर हम बात नहीं कर सकते हैं क्योंकि इसके लिये मैं जुर्माना नहीं भरना चाहता हूं।’’

अंपायरों के फैसले की सार्वजनिक आलोचना करने पर आईसीसी जुर्माना लगा सकती है और इसलिए धोनी ने टिप्पणी करने में सतर्कता बरती। उन्होंने हालांकि अफगानिस्तान की तारीफ की। धोनी ने कहा,‘‘उनकी (अफगानिस्तान) क्रिकेट में बहुत सुधार हुआ है। एशिया कप में जिस तरह से उन्होंने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है वह तारीफेकाबिल है और हमने उनकी क्रिकेट का लुत्फ उठाया। इस टीम ने हर विभाग में सुधार किया है।’’ 

धोनी ने रोहित शर्मा और शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पारी का आगाज करने वाले केएल राहुल और अंबाती रायुडू की तारीफ की जिन्होंने पहले विकेट के लिये शतकीय साझेदारी की। 

धोनी ने कहा,‘‘बल्लेबाजी में हमने बहुत अच्छी शुरुआत की लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ विकेट धीमा होता गया, इसलिए किसी को एक छोर संभाले रखना था। हमें अपने शॉट चयन में सुधार करने की जरूरत है। यह अच्छा है कि मैच टाई छूटा लेकिन उन्होंने बहुत अच्छा खेल दिखाया। अफगानिस्तान ने बहुत अच्छा खेल दिखाया। इस विकेट पर 250 रन अच्छा स्कोर था। कुछ चीजें हमारे अनुकूल नहीं रही और इसलिए हम हार भी सकते थे इसलिए मैं परिणाम से खुश हूं।’’ 

अफगानिस्तान की तरफ से शतक जड़ने वाले मोहम्मद शहजाद हालांकि जीत दर्ज नहीं कर पाने से निराश थे। उन्होंने कहा,‘‘मैं बहुत खुश नहीं हूं। हम छह घंटे तक मैदान पर संघर्ष करते रहे और फिर भी हमें अनुकूल परिणाम नहीं मिला लेकिन मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं। हमें अगले दिन उड़ान पकड़नी है और इसलिए मैंने बेपरवाह होकर बल्लेबाजी करने पर ध्यान दिया। मुझे खुशी है कि मैंने एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ यह पारी खेली।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement