Friday, May 03, 2024
Advertisement

अशोक डिंडा का दूसरे राज्य की ओर से खेलने का रास्ता हुआ साफ, बंगाल क्रिकेट ने सौंपा NOC

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने बुधवार को अनुभवी तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) सौंप दिया। बं

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: August 27, 2020 9:03 IST
अशोक डिंडा का दूसरे...- India TV Hindi
Image Source : GETTY अशोक डिंडा का दूसरे राज्य की ओर से खेलने का रास्ता हुआ साफ, बंगाल क्रिकेट ने सौंपा NOC

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने बुधवार को अनुभवी तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) सौंप दिया। बंगाल की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले डिंडा को गेंदबाजी कोच राणादेब बोस के साथ तीखी झड़प के बाद पिछले सीजन राज्य की  टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने सीएबी के अध्यक्ष अविषेक डालमिया से अनुरोध किया था कि उन्हें 2020-21 में किसी अन्य राज्य के लिए खेलने के लिए रिलीज़ लेटर प्रदान किया जाए।

डालमिया ने एक पत्र में लिखा, "हम आपके अनुरोध पर अपनी सहमति प्रदान करना चाहते हैं और इस पत्र को 2020-21 सीज़न में किसी अन्य राज्य की टीम के लिए खेलने के लिए हमारे नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट के रूप में माना जा सकता है।"

यह भी पढ़ें- ENG vs PAK : इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट में बने ये 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

डालमिया ने आगे लिखा, "मैं इस बात को बताना चाहता हूं कि बंगाल क्रिकेट में आपका योगदान वर्षों से अटूट है और यह ऐसी चीज है जिसे हमेशा संघ द्वारा स्वीकार और पोषित किया जाएगा।"

गौरतलब है कि अशोक डिंडा को पिछले साल दिसबंर में आंध्र प्रदेश के खिलाफ रणजी मैच से पहले गेंदबाजी कोच राणादेब बोस के साथ दुर्व्यवहार और फिर माफी मांगने से इनकार करने पर टीम से बाहर कर दिया गया था।  डिंडा ने भारत के लिए 13 वनडे और 9 T20I खेले हैं और बंगाल की ओर से 116 प्रथम श्रेणी मैचों में 420 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज जीतने पर जानिए क्या है आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट टेबल का हाल

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement