क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ऐसे सांस्कृतिक चार्टर का खाका तैयार कर रहा है जिसमें खिलाड़ियों को हर कीमत पर जीत दर्ज करने की सोच के उलट कुछ मानकों को बनाए रखने की शपथ लेनी होगी। इस चार्टर का निर्माण मार्च में गेंद से छेड़छाड के विवाद के कारण हो रहा है जिसमें तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर को टीम से बाहर होना पड़ा था। इस विवाद के बाद कोच डेरन लीमैन को भी इस्तीफा देना पड़ा था।
टीम के कप्तान टिम पेन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वो और नए कोच जस्टिन लैंगर इस खाके को तैयार करने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं जिसमें ये सुनिश्चित करना है कि ऐसे विवादों को दोबारा फिर ना दोहराया जा सके।
उन्होंने कहा, ‘‘ ये काफी जरूरी है। हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करने को लेकर भाग्यशाली है। हमें ये याद रखना होगा की हम ऑस्ट्रेलिया की टीम है, ना कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम।’’ आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ की थी और इसके बाद टीम की जमकर किरकिरी हुई थी।