Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 33वें जन्मदिन पर सुरेश रैना को क्रिकेट जगत ने शानदार अंदाज में दी बधाई

33वें जन्मदिन पर सुरेश रैना को क्रिकेट जगत ने शानदार अंदाज में दी बधाई

रैना भलें ही टीम इंडिया में जगह ना बना पा रहे हो लेकिन अपने साथ खेलने वाले खिलाड़ियों के दिल में वो जरूर बसते हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : November 28, 2019 6:10 IST
Suresh Raina- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGE Suresh Raina

टीम इंडिया से बाहर चल रहे बाएं हाथ के कभी धाकड़ बल्लेबाज रहे सुरेश रैना आज 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे तो रैना ने क्रिकेट के मैदान में बल्ले से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। लेकिन वो भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनो फोर्मेट यानी वनडे, टी20 और टेस्ट में शतक मारने वाले एकलौते बल्लेबाज हैं। जिसके चलते उनकी भारतीय क्रिकेट में अलग ही पहचान है। टीम इंडिया जब भी मुश्किल परिस्थिति में मैच के दौरान होती थी तो फैंस का यही कहना होता है, 'क्यों चिंता करते हैं, रैना है ना...'

हालांकि खराब फॉर्म के चलते यही रैना काफी समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। रैना की बीच में वापसी भी हुई थी लेकिन कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे। जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। ऐसे में रैना भलें ही टीम इंडिया में जगह ना बना पा रहे हो लेकिन अपने साथ खेलने वाले खिलाड़ियों के दिल में वो जरूर बसते हैं। यही कारण है की उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले सुरेश रैना को उनके जन्मदिन में सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर बधाई सन्देश दे रहे हैं। 

रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस बीच उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

सुरेश रैना के जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर क्रिकेट जगत की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा:

सहवाग ने ट्वीट करे हुए कहा, 'सुरेश आपके लिए आगे का रास्ता और प्रकाश से भरा हो, आपका अगला साल अच्छा जाए। जन्मदिन मुबारक हो रैना'

जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो आशा करता हूँ की आपका अगला साल अच्छा जाए।'

गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, "आपके साथ खेलें में हमेशा मजा आता था, उन खूबसूरत पलों के लिए शुक्रिया और जन्मदिन मुबारक हो।' 

मोहम्मद कैफ ने लिखा, "सुरेश रैना, जन्मदिन की बधाई! आप ऐसे ही मेहनत करते हुए सभी को एंटरटेन करते रहे।'

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने उपकप्तान के लिए लिखा, 'सुरेश कुमार रैना, उर्फ़ सोनू, मिस्टर आईपीएल कई नाम है आपके लेकिन इसी तरह थालाईवार भी आपका नाम है जो इस देश का हिस्सा है। हमारे नंबर 3 के आज 33 साल के होने पर चेन्नई की तरफ से ढेर सारा प्यार।'

सुरेश रैना के जन्मदिन पर हरभजन सिंह ने कहा, "हैप्पी बर्थडे सुरेश रैना, आपका जन्मदिन शानदार रहे। आप आईपीएल में पूरी तरह से फिट होकर सीएसके लिए अच्छा करें।"

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने लिखा, 'यूपी से लेकर भारतीय टीम तक हमेशा ही आपके साथ खेलने में मजा आया। जन्मदिन मुबारक सुरेश रैना।'

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement