Sunday, May 12, 2024
Advertisement

टीम इंडिया की शर्मनाक हार, दर्शकों का फूटा गुस्सा

कटक: लचर बल्लेबाजी, कमजोर स्कोर, पस्त गेंदबाज, मैदान पर प्रशंसकों का गुस्सा और टीम इंडिया की एक और शर्मनाक हार। ये वो कहानी है जिसका सजीव प्रसारण कटक स्टेडियम में बैठे दर्शकों और मैदान के

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: October 06, 2015 7:34 IST
टीम इंडिया की शर्मनाक...- India TV Hindi
टीम इंडिया की शर्मनाक हार, दर्शकों का फूटा गुस्सा

कटक: लचर बल्लेबाजी, कमजोर स्कोर, पस्त गेंदबाज, मैदान पर प्रशंसकों का गुस्सा और टीम इंडिया की एक और शर्मनाक हार। ये वो कहानी है जिसका सजीव प्रसारण कटक स्टेडियम में बैठे दर्शकों और मैदान के बाहर अपने घरों में बैठे खेल प्रशंसकों ने देखा। महज 92 रन का स्कोर बनाने के बाद टीम इंडिया की हार लगभग तय थी, हुआ भी कुछ ऐसा ही। अफ्रीका टीम ने 17.1 ओवर में इस लक्ष्य को अपने कब्जे में कर सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली। 

दर्शकों ने दिखाया गुस्सा-

मैच 11वें ओवर में था कि टीम इंडिया के लचर प्रदर्शन से नाराज दर्शक बोतलें बरसाने लगे। हालात इतने खराब हो गए कि खिलाड़ी ग्राउंड पर बैठ इस सब के रुकने का इंतजार करने लगे। काफी देर की रुकावट के बाद मैच दोबारा शुरु होता है, लेकिन हालात फिर से खराब हो जाते हैं। इतने कि अफ्रीका टीम के खिलाड़ी मैदान छोड़ बाहर चले जाते हैं। बात होने लगती है कि अफ्रीका टीम को डकवर्थ लुइस के नियम से जीत दे दी जाए। लेकिन मैच एक बार फिर शुरु होता है। मैदान पर उतरते ही अफ्रीका टीम का एक विकेट गिर जाता है। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है और अफ्रीका टीम इस आसान से लक्ष्य को कुछ और गेंदे खेलकर पूरा कर लेती है।

साउथ अफ्रीका (झलकियां)-

10:50 PM- साउथ अफ्रीका टीम जीती और सीरीज 2-0 से अपने नाम की।

10:40 PM- अफ्रीका टीम का एक और बल्लेबाज पवेलियन लौटा

10:00 PM- मैच शुरु, साउथ अफ्रीका 12 ओवर 66/3

9:45 PM- टीम इंडिया के प्रदर्शन से दर्शक हुए आक्रोशित, फेंक रहे बोतल

9:36 PM- अफ्रीका 11 ओवर 64/3

9:30 PM- अफ्रीका 10 ओवर 56/3

9:20 PM- डिविलियर्स पवेलियन लौटे, चोकर्स 8 ओवर 49/3

9: 11 PM- डुप्लेसिस आउट, चोकर्स 6 ओवर 38/2

9: 07 PM- हाशिम अमला पवेलियन लौटे, चोकर्स 5 ओवर 25/1

9:01 PM- हाशिम अमला पवेलियन लौटे, चोकर्स तीन ओवर 17/1

कटक के बाराबटी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया सिर्फ 92 रन ही बना पाई। पूरे 20 ओवर भी न खेल पाने वाली टीम इंडिया शुरुआत से ही दबाव में दिख रही थी। 6 ओवर के बाद टीम सिर्फ 35 रन ही बना पाई थी। रोहित शर्मा ने जरुर थोड़ी हिम्मत दिखाते हुए स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन विराट कोहली के रन आउट होने के बाद विकटों की झड़ी लग गई। खिलाड़ी आते रहे और कुछ समय मैदान पर बिताकर पवेलियन को लौटते रहे। काफी समय बाद मैदान पर दिखे हरभजन सिंह पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। पुछल्ले बल्लेबाजों ने स्कोर को सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाने की कोशिश की लेकिन वो भी अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने असहाय नजर आए। आपको बता दें कि  आज एक बार फिर से साऊथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था।

भारत (मैच झलकियां)-

8:40 PM- टीम इंडिया 20 ओवर भी न खेल पाई, 92 रन पर हुई ढ़ेर

8:30 PM- बी कुमार भी लौटे, टीम इंडिया 16 ओवर 85/9

8:23 PM- रैना, हरभजन सब लौटे, टीम इंडिया 15 ओवर 81/7

8: 13 PM- हरभजन सिंह आए और तुरंत पवेलियन लौटे टीम इंडिया 12.4 ओवर 69/7

8: 07 PM- कैप्टन कूल पवेलिन लौटे टीम इंडिया 11.4 ओवर 67/5

8: 02 PM- टीम इंडिया 11 ओवर 65/4

7: 55 PM- टीम इंडिया 10 ओवर 4 विकेट खोकर 58 रन, धवन, शर्मा, कोहली और रायडू आउट

7: 40 PM- टीम इंडिया 7.4 ओवर 4 विकेट खोकर 43 रन, रोहित शर्मा रन आउट

7:36 PM- टीम इंडिया 7 ओवर 2 विकेट खोकर 41 रन

7:23 PM- टीम इंडिया 6 ओवर 2 विकेट खोकर 35 रन

7:23 PM- विराट कोहली शून्य पर रन आउट

7:20 PM- शिखर धवन आउट टीम इंडिया 28/1

7:15 PM- तीन ओवर 16 रन बिना किसी नुकसान के

7:05 PM- एक ओवर 6 रन बिना किसी नुकसान के

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement