Thursday, April 25, 2024
Advertisement

इस वजह से दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम का इंग्लैंड दौरा हुआ रद्द

मार्च में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में अपना अंतिम मैच खेलने वाली दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम को इंग्लैंड में जैव सुरक्षित वातावरण में चार वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 18, 2020 21:22 IST
Due to this the South African women's team's tour of England is canceled- India TV Hindi
Image Source : ANI Due to this the South African women's team's tour of England is canceled

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा कोविड-19 महामारी के चलते लगाये गये अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों के कारण रद्द कर दिया गया है। मार्च में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में अपना अंतिम मैच खेलने वाली दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम को इंग्लैंड में जैव सुरक्षित वातावरण में चार वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे। 

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ ने बयान में कहा, ‘‘यह निराशाजनक है कि हमारी महिला टीम को फिर से एक शीर्ष प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेलने का अवसर नहीं मिल पाया लेकिन हमारे लिये अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की सुरक्षा प्राथमिकता है।’’ 

सीएसए ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को सूचित कर दिया है कि ‘‘वे सितंबर 2020 में ब्रिटेन का दौरा करने का निमंत्रण स्वीकार करने की स्थिति में नहीं है। यह फैसला दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रीय टीमों के लिये अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों को देखते हुए लिया गया है।’’ 

दक्षिण अफ्रीका ने पिछले महीने इस दौरे के लिये 24 सदस्यीय महिला टीम का चयन किया था। यह दक्षिण अफ्रीका से जुड़ा तीसरा दौरा है जिसे कोविड-19 महामारी के कारण रद्द किया गया। 

ऑस्ट्रेलिया को मार्च में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना था जिसे रद्द कर दिया गया जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम का वेस्टइंडीज दौरा मई में स्थगित कर दिया गया था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement