Saturday, April 20, 2024
Advertisement

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज क्रॉली को भरोसा, 'बेहतरीन कप्तान साबित होंगे स्टोक्स'

जॉक क्रॉली का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ नियमित कप्तान जो रूट की जगह टीम की कमान संभालने वाले बेन स्टोक्स को कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि वह पहले से ही टीम के ‘बड़े नेतृत्वकर्ता की तरह’ है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: July 06, 2020 17:16 IST
Ben Stokes- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ben Stokes

कोरोना महमारी के कारण मार्च महीने से बंद पड़े अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी नजदीक आ चुकी है। 8 जुलाई से इंग्लैंड के द रोज़ बाउल, साउथम्पटन मैदान पर वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। जिसमें कोरोना वायरस के कारण कई नियमों का पालन होगा। इतना ही नहीं इंग्लैंड की तरफ से नियमित टेस्ट कप्तान जो रूट व्यक्तिगत कारणों से इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे और उनकी जगह बेन स्टोक्स को कप्तानी दी गई हैं। इस तरह स्टोक्स पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी करते नजर आएंगे। ऐसे में उनकी टीम के युवा बल्लेबाज जॉक क्रॉली का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ नियमित कप्तान जो रूट की जगह टीम की कमान संभालने वाले बेन स्टोक्स को कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि वह पहले से ही टीम के ‘बड़े नेतृत्वकर्ता की तरह’ है।

गौरतलब है कि रूट बुधवार से शुरु हो रही वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच में नहीं खेलेंगे। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के समय पत्नी के साथ रहेंगे। इस तरह स्टोक्स को कप्तान बनाए जाने  पर क्रॉली ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘ बेन (स्टोक्स) पहले ही टीम में बड़े नेतृत्वकर्ता की तरह है, इसलिए उन्हें पहले टेस्ट में कप्तानी करने में कोई समस्या नहीं आयेगी। उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है और बहुत ही अनुभवी खिलाड़ी हैं इसलिए वह बहुत अच्छे कप्तान बनने जा रहे हैं।’’

पिछले साल नवंबर में हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पदार्पण करने वाले 22 साल के क्रॉली ने पिछले सप्ताह तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दोनों पारियों में 43 और 34 रन बनाये थे। चार टेस्ट में 27।33 की औसत रखने वाले इस युवा बल्लेबाज ने इस दौरान जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड जैसे गेंदबाजों का सामना किया था। क्रॉली ने कहा, ‘‘यह उतना अजीब नहीं लगा, जितना मैंने सोचा था । बेन ने खेल की शुरुआत में कहा कि वह चाहता है कि यह वास्तव में प्रतिस्पर्धी मुकाबला हो और मुझे लगता है कि यह वैसा ही था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मैच में सभी गेंदबाजों को अच्छा मौका मिला, ऐसे में टेस्ट की तैयारी के नजरिये से यह अच्छा था।’’

ये भी पढ़ें - क्विंटन डिकॉक ने साउथ अफ्रीका की टेस्ट कप्तानी लेने से किया इंकार, बताई यह वजह

उन्होंने कहा, ‘‘ वे (वुड और आर्चर) तेज गति से गेंदबाजी कर रहे थे, वे नेट पर भी ऐसा ही कर रहे थे। वे दोनों तरोताजा दिख रहे हैं और यह अच्छा है कि जोफ्रा की कोहनी अब ठीक हो गई है और वह पूरी तरह से फिट है।’’

बता दें कि इस सीरीज को फैंस के बिना बायो - सिक्योर वातावरण में खेला जाएगा। कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्थगित है जिसकी वापसी इस मैच से होगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement