Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस द. अफ्रीकी बल्लेबाज ने उठाए कोहली की कप्तानी पर सवाल, विराट के इस फैसले को बताया हैरानी भरा

इस द. अफ्रीकी बल्लेबाज ने उठाए कोहली की कप्तानी पर सवाल, विराट के इस फैसले को बताया हैरानी भरा

कोहली का यह फैसला हालांकि कारगर नहीं रहा क्योंकि स्पिन जोड़ी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को रोकने में असफल रही जिससे उन्होंने 11.3 ओवर में 119 रन लुटाये और महज तीन विकेट हासिल किये।

Reported by: Bhasha
Published : February 11, 2018 14:31 IST
दक्षिण अफ्रीका...- India TV Hindi
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासन ने कहा कि वह भारत के डेथ ओवरों में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा के बजाय कलाई के स्पिनरों से गेंदबाजी कराने के फैसले से हैरान हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने डेथ ओवरों में भुवनेश्वर और बुमरा से गेंदबाजी नहीं करायी जबकि कलाई के स्पिनर काफी रन गंवा रहे थे। क्लासन ने कोहली की डेथ ओवर में भुवी और बुमरा से गेंदबाजी नहीं कराने की रणनीति के बारे में कहा,‘‘मैं इस फैसले से काफी हैरान था।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘डेविड मिलर और मैं सोच रहे थे कि उन्होंने उन्हें (तेज गेंदबाजों को) अंत में दो दो ओवरों के लिये रखा हुआ है। लेकिन मुझे लगता है कि यह सीरीज अभी तक जिस तरह की रही है, उससे ही उन्होंने बचे हुए ओवरों में अपने स्पिनरों से गेंदबाजी करायी। लेकिन मैं इससे काफी हैरान था।’’ 

कोहली का यह फैसला हालांकि कारगर नहीं रहा क्योंकि स्पिन जोड़ी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को रोकने में असफल रही जिससे उन्होंने 11.3 ओवर में 119 रन लुटाये और महज तीन विकेट हासिल किये। 

इस 26 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम में चोटिल क्विंटन डि कॉक की जगह ली। उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव ने अपने वैरिएशन से दक्षिण अफ्रीका को परेशान किया है। क्लासन ने कहा, ‘‘मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि हमने स्पिन की पहेली को सुलझा लिया है। सीरीज शुरू होने से पहले समस्या यह थी कि हम चाइनामैन (कुलदीप यादव) को समझ नहीं पा रहे थे। निश्चित रूप से इससे अंतर पड़ता है क्योंकि इसलिये ही आप उसके खिलाफ रन नहीं बना पा रहे थे।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘किसी को भी चहल की गेंद को समझने में परेशानी नहीं हो रही थी लेकिन वह काफी विकेट हासिल करता हुआ दिख रहा है। हमें चाइनामैन की वैरिएशन को समझने में दिक्कत हो रही थी। लेकिन हमने पिछले दो-तीन दिन में उस पर काफी होमवर्क किया है और आज यह कारगर होता दिखा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement