Sunday, May 12, 2024
Advertisement

ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2017: शिखर धवन की शिखर पारी, जड़े 15 चौके और एक सिक्सर

भारत और श्रीलंका के बीच आज यहां ओवल मैदान पर खेले गए चैंपियंस ट्रॉफ़ी के मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी एक बार फिर शबाब पर दिखी। शिखर धवन ने ICC की इस प्रतियोगिता में अपना फॉर्म जारी रखते हुए एक और सैंकड़ा ठोक दिया।

Feeroz Shaani Feeroz Shaani
Updated on: June 08, 2017 19:24 IST
Dhawan- India TV Hindi
Dhawan

ओवल: भारत और श्रीलंका के बीच आज यहां ओवल मैदान पर खेले गए चैंपियंस ट्रॉफ़ी के मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी एक बार फिर शबाब पर दिखी। शिखर धवन ने ICC की इस प्रतियोगिता में अपना फॉर्म जारी रखते हुए एक और सैंकड़ा ठोक दिया। धवन ने 128 गेंदों पर शानदार 125 रनों की पारी खेली जिसमें एक छक्के सहित 15 बेहतरीन चौके शामिल हैं। धवन की पारी कितनी शानदार थी ये उनके स्ट्राइक रेट से समझा जा सकता है जो 97.65 रहा।

रोहित और शिखर धवन ने पहले तो धीमी शुरुआत की लेकिन एक बार जब आंखें जम गई तो पूरी तरह रंग में आ गए। इन दोनों का सफल होना टीम इंडिया के लिए इसलिए ज़रुरी था क्योंकि पहले बल्लेबाज़ी करते 300 से अधिक का स्कोर विपक्षी टीम के लिए हमेशा चुनौती पूर्ण रहा है ख़ासकर तब जबकि भारत की गेंदबाज़ी बेहद मज़बूत मानी जा रही है। ग़ौरतब है कि टीम इंडिया को विश्व कप 2015 के बाद जब जब बेहतरीन शुरुआत मिली है, टीम का स्कोर 300 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा है।

शिखर धवन का ये ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी में तीसरा शतक है और कुल मिलाकर ICC वनडे प्रतियोगिता में 10वां शतक है। रोहित और धवन की साझेदारी की बात की जाए तो आज दोनों ने पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े। इसके साथ ही ये जोड़ी दस बार पहले विकेट के लिए 100+ क्लब में शामिल हो गई है।

शिखर धवन की पारी की ख़ास बातें:

कुल रन-125
कुल गेंदे खेलीं-128
स्ट्राइक रेट-97.65
चौके जड़े-15
छक्के मारे-एक

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement