Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA, 3rd ODI: विराट ने बताया मैच में कैसे पलटी बाज़ी

IND vs SA, 3rd ODI: विराट ने बताया मैच में कैसे पलटी बाज़ी

मैच के बाद विराट ने बताया कि किस तरह से मैच 30 ओवर के बाद बिल्कुल बदल गया था. उन्होंने कहा कि 30 ओवर के बाद हालात काफी बदल गए थे

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 08, 2018 9:15 IST
kohli- India TV Hindi
kohli

केप टाउन: भारत ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका को छह मैचों की सिरीज़ के तीसरे वनडे में 124 रन से हराकर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत में कप्तान विराट कोहली ने शानदार नाबाद 160 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. भारतीय स्पिनरों का दबदबा इस मैच में भी जारी रहा और कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने चार-चार विकेट झटके. 

मैच के बाद विराट ने बताया कि किस तरह से मैच 30 ओवर के बाद बिल्कुल बदल गया था. उन्होंने कहा कि 30 ओवर के बाद हालात काफी बदल गए थे और ऐसे में एक बल्लेबाज का अंत तक क्रीज पर डटे रहना बहुत जरूरी था। विराट ने 159 गेंद में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से नॉटआउट 160 रनों की पारी खेलने के अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (76) के साथ दूसरे विकेट के लिए 140 और भुवनेश्वर कुमार (नॉटआउट 16) के साथ सातवें विकेट के लिए 7.2 ओवर में 67 रनों की साझेदारी की जिससे भारत ने छह विकेट पर 303 का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा.

कोहली ने मैच के बाद कहा, 'दौरे की शुरुआत हमारे लिए काफी अच्छी नहीं रही लेकिन मुझे पता था कि हर मैच में प्रतिस्पर्धा के लिए मुझे टिकना होगा. काफी अच्छा लग रहा है कि मैं जीत में योगदान कर रहा हूं. शुरू में अच्छे शॉट खेल सकते थे लेकिन 30 ओवर के बाद स्थिति काफी बदल गई और हमने तुरंत अपना लक्ष्य 330 से घटाकर 280-290 कर दिया. आप हमेशा चाहते हो कि कोई अंत तक बल्लेबाज़ी करे और अगर आप कप्तान के रूप में ऐसा करते हो तो यह बेहतरीन है.'

उन्होंने कहा, 'शिखर के साथ एक और अच्छी साझेदारी रही और अंत में भुवी के साथ भी अच्छी पार्टनरशिप रही. पारी के अंत में पैरों में जकड़न थी लेकिन मुझे पता था कि 300 रन बनाने के लिए मुझे अंत तक खेलना होगा. ये वो समय है जब आपकी मानसिक और शारीरिक परीक्षा होती है.'

बाद में गेंदबाजी करते हुए स्पिनरों के अच्छे प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, 'हम उन्हें (स्पिनरों को) लक्ष्य का बचाव करने का दबाव देना चाहते थे और ये काफी अच्छा रहा. चौथे मैच में जज्बा और बेहतर होगा क्योंकि अब हम ये सीरीज गंवा नहीं सकते। मुझे यकीन है कि वे मज़बूत वापसी करने की कोशिश करेंगे.'

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान एडन मार्करम ने कहा कि उनके लिए मैच में सब कुछ निराशाजनक रहा. उन्होंने कहा, 'इस मैच में हमारे लिए सब कुछ निराशाजनक रहा. एक बार फिर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. हमें खुद को ही दोषी ठहराना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी। हम वापसी करते हुए उन्हें 303 रन के स्कोर पर रोकने में सफल रहे जिसे मुझे लगता है कि हासिल किया जा सकता था.'

मार्करम ने कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम कड़ी टक्कर नहीं दे पाए और ऐसे में आप इस तरह का मैच नहीं जीत सकते. हमें एक बार फिर उनका (स्पिनरों का) सामना करना पड़ा और इतने समय के बाद भी अगर हम उनका सामना करने में जूझ रहे हैं तो यह उनके स्तर को दर्शाता है.'

एबी डिविलियर्स की चौथे वनडे में वापसी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा होता है तो बहुत अच्छा होगा। मुझे लगता है कि इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा.'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement