Friday, March 29, 2024
Advertisement

IND vs SL : क्रुणाल पंड्या हुए कोविड-19 पॉजिटिव, 28 जुलाई को खेला जाएगा दूसरा टी20

श्रीलंका दौरे पर गए भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच अब बुधवार को खेला जाएगा।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: July 27, 2021 17:58 IST
Krulan pandya, India vs Sri Lanka - India TV Hindi
Image Source : GETTY Krunal Pandya  

ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को होने वाला दूसरा टी20 क्रिकेट मैच एक दिन के लिये स्थगित कर दिया गया है। क्रुणाल सोमवार को पॉजिटिव पाये गए जिन्हें क्वारंटीन पर रखा गया है। 

पूरी टीम की आरटी पीसीआर रिपोर्ट का इंतजार है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा,‘‘भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच 27 जुलाई को होना था जो अब एक दिन के लिये आगे बढा दिया गया है। अब यह 28 जुलाई को होगा।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ मंगलवार की सुबह मैच से पहले रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया जिसमें क्रुणाल पंड्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेडिकल टीमों ने आठ सदस्यों की पहचान की है जो करीबी संपर्क में थे।’’ 

पूरी टीम का आज आरटी पीसीआर टेस्ट कराया गया ताकि पता चल सके कि किसी और को भी संक्रमण तो नहीं है। शाह ने कहा,‘‘रिपोर्ट शाम को छह बजे तक आयेगी और अगर सभी नेगेटिव पाये जाते हैं तो बुधवार को मैच होगा। करीबी संपर्क में रहे आठ व्यक्तियों में अधिकांश खिलाड़ी हैं और क्वारंटीन में हैं।’’ 

मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम पर होना है। अब बुधवार और गुरुवार को लगातार दो मैच होंगे। भारत ने पहला टी20 38 रन से जीता था। यह समझ से परे है कि पिछले एक महीने से कड़े बायो बबल में रह रहे क्रुणाल पॉजिटिव कैसे हो गए। 

वहीं इसका असर पृथ्वी साव और सूर्यकुमार यादव की इंग्लैंड रवानगी पर भी पड़ सकता है जिन्हें अगले महीने होने वाली टेस्ट सीरीज के लिये रवाना होना है। तीसरा और आखिरी टी20 मैच गुरुवार को खेला जायेगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement