Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने शमी के रनअप में बताई दिक्कत, बुमराह को दे डाली काउंटी में खेलने की सलाह

पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने शमी के रनअप में बताई दिक्कत, बुमराह को दे डाली काउंटी में खेलने की सलाह

द. अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में जहां मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था, वहीं जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज में प्रोटियाज बल्लेबाजों को अपने सामने टिकने नहीं दे रहे। लेकिन इस सबके बावजूद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज को इनमें कमियां नजर आती हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 08, 2018 14:18 IST
मोहम्मद शमी और...- India TV Hindi
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

स्विटजरलैंड: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया 6 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त बना चुकी है। जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में जहां मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया था, वहीं जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज में प्रोटियाज बल्लेबाजों को अपने सामने टिकने नहीं दे रहे। लेकिन इस सबके बावजूद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को भारतीय तेज गेंदबाजों में काफी खामियां नजर आती हैं। 

वसीम अकरम का मानना है कि मोहम्मद शमी अगर अपना रनअप दुरूस्त कर ले और जसप्रीत बुमराह कुछ समय काउंटी क्रिकेट खेले तो वे इंग्लैंड दौरे पर कहर बरपा सकते हैं।दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार अकरम का मानना है कि मौजूदा भारतीय तेज आक्रमण आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। उन्होंने कहा,‘‘शमी अच्छा गेंदबाज है लेकिन कई बार मुझे लगता है कि वह सुस्त है। तेज गेंदबाज होने के नाते उसे चुस्ती के साथ बल्लेबाज को गलती करने पर मजबूर करते रहना चाहिये।’’ 

तकनीकी पहलू पर विस्तार से पूछने पर अकरम ने कहा,‘‘अपने रनअप के समय शमी कई बार क्रीज पर पहुंचने से ठीक पहले छोटे कदम लेता है। कई बार लय से भटकने पर कदम छोटे हो जाते हैं और गेंद सटीक नहीं पड़ती।’’उन्होंने कहा,‘‘इससे गेंदबाज की रफ्तार भी कम हो जाती है।’’ 

शमी का घुटने की चोटों का इतिहास रहा है और अकरम ने स्वीकार किया कि यह चिंता की बात है। उन्होंने कहा,‘‘शमी के साथ मसला रहेगा । शोएब अख्तर को भी घुटने ने परेशान किया। उसे शरीर के निचले हिस्से की मांसपेशियों पर काम करना होगा।’’ 

माइकल होल्डिंग ने हाल ही में कहा था कि बुमराह को अपने गेंदबाजी एक्शन के कारण इंग्लैंड में सफलता नहीं मिलेगी लेकिन अकरम का मानना है कि इस पर काम हो सकता है। उन्होंने कहा,‘‘मैं माइक से इत्तेफाक रखता हूं कि इंग्लैंड की पिचों पर इस तरह के एक्शन से कामयाबी नहीं मिल सकती लेकिन यह अनुभव के साथ ही आयेगा। बीसीसीआई अपने प्रमुख खिलाड़ियों को काउंटी क्रिकेट नहीं खेलने देता।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘बुमराह अगर कम से कम एक महीने काउंटी क्रिकेट खेले तो वह बेहतर बल्लेबाज हो सकता है। भारतीय बोर्ड को बुमराह को बताना होगा कि आईपीएल छोड़कर एक महीना काउंटी खेले।’’ 

उन्होंने कहा कि मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा,‘‘मुझे भुवनेश्वर कुमार दक्षिण अफ्रीका में सबसे प्रभावी तेज गेंदबाज लगा। वह दोनों तरफ से गेंद को स्विंग करा रहा है। अब अधिक रफ्तार के साथ वह और प्रभावी हो गया है।’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement