Thursday, May 16, 2024
Advertisement

पारी की शुरुआत मेरे लिए लाभकारी होगी : उथप्पा

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने में सफल बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें कौन से क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा जाएगा, लेकिन मुझे यदि पारी

IANS IANS
Updated on: July 01, 2015 18:22 IST
पारी की शुरुआत मेरे...- India TV Hindi
पारी की शुरुआत मेरे लिए लाभकारी होगी : उथप्पा

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने में सफल बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें कौन से क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए कहा जाएगा, लेकिन मुझे यदि पारी की शुरुआत करने का मौका दिया जाता है तो मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलने में मदद मिलेगी। उथप्पा का नौ वर्षो का करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है और इस बीच उन्हें कई बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया और बाहर निकाला गया।

उथप्पा को एक बार फिर अस्थायी तौर पर नव नियुक्त कप्तान अजिंक्य रहाणे के अधीन राष्ट्रीय टीम में फिर से जगह दी गई है।

उल्लेखनीय है कि एकदिवसीय और टी-20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को आराम देते हुए रहाणे को जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान सौंपी गई।

भारत 10 जुलाई से शुरू हो रही श्रृंखला में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच और दो अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच खेलेगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर बुधवार को पुजारा के हवाले से कहा गया है, "पारी की शुरुआत करना मेरे लिए काफी सहज रहता है, क्योंकि घरेलू क्रिकेट में मैं इसी क्रम पर खेलता रहा हूं। मुझे नहीं पता कि आगामी श्रृंखला में मुझे किस क्रम पर बल्लेबाजी के लिए बुलाया जाएगा।"

उथप्पा ने कहा, "अगर मुझे ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी का मौका दिया जाता है तो मैं अपना स्वाभाविक खेल ज्यादा सहजता से खेल पाऊंगा।"

उथप्पा ने कहा कि वह राष्ट्रीय टीम में खेलने के मिले मौके से बेहद खुश हैं तथा वह इस मौके का पूरा-पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।

उन्होंने कहा, "मुझे दिए गए इस अवसर के प्रति मैं बेहद कृतज्ञ हूं। मैं इसी दिन के लिए सारी मेहनत कर रहा था और पिछले कुछ समय से इंतजार कर रहा था। मैं इसे मिले बेहतरीन अवसर की तरह ले रहा हूं और अपना पूरा देने की कोशिश करूंगा। उम्मीद है सारी चीजें योजना के अनुसार होंगी और मैं तिरंगे के साथ लौटूंगा।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement