Friday, April 19, 2024
Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में पड्डीकल के लगातार दूसरे शतक से कर्नाटक ने केरल को हराया

गत चैम्पियन कर्नाटक ने शुक्रवार को विजय हजारे ट्राफी के ग्रुप सी मुकाबले में केरल पर नौ विकेट से जीत हासिल की। 

IANS Reported by: IANS
Published on: February 26, 2021 18:58 IST
विजय हजारे ट्रॉफी में...- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM विजय हजारे ट्रॉफी में पड्डीकल के लगातार दूसरे शतक से कर्नाटक ने केरल को हराया

बेंगलुरू। युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल ने शानदार फार्म जारी रखते हुए लगातार दूसरा सैकड़ा जमाया जिससे गत चैम्पियन कर्नाटक ने शुक्रवार को यहां विजय हजारे ट्राफी के ग्रुप सी मुकाबले में केरल पर नौ विकेट से जीत हासिल की। केरल के 278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने 27 गेंद रहते जीत दर्ज की जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सलामी बल्लेबाज पड्डीकल ने 126 रन की नाबाद पारी के लिये 138 गेंद खेली और 13 चौके व दो छक्के जमाये। उन्हें कृष्णामूर्ति सिद्धार्थ से दूसरे छोर पर अच्छा सहयोग मिला जिन्होंने 84 गेंद में नाबाद 86 रन बनाये। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 180 रन की अटूट साझेदारी निभायी।

तो क्या टेस्ट क्रिकेट की चमक को फीका कर रही है 'पिंक बॉल', ये आकड़ें कर देंगे हैरान!

पड्डीकल ने ओडिशा के खिलाफ पिछले मैच में 152 रन बनाये थे। उन्होंने कप्तान रविकुमार समर्थ (62) के साथ भी पहले विकेट के लिये 99 रन की भागीदारी की। बीस वर्षीय पड्डीकल के नाम दो अर्धशतक भी हैं जिससे वह विजय हजारे ट्राफी में चार मैचों में 142.33 के औसत से 427 रन बनाकर शीर्ष पर हैं। इस जीत से कर्नाटक ग्रुप सी की अंक तालिका में शीर्ष पर है। वह नेट रन रेट से उत्तर प्रदेश और केरल से आगे है।

IND vs ENG : हार्दिक से माइक छीन गुजरती अंदाज में कोहली ने तारीफ कर जीता अक्षर का दिल, Video हुआ वायरल

इससे पहले अभिमन्यु मिथुन ने पांच और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो विकेट चटकाकर केरल को आठ विकेट पर 277 रन ही बनाने दिये। ग्रुप के अन्य मैचों में उत्तर प्रदेश ने रेलवे को 70 रन से हराया जबकि बिहार को ओडिशा से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement