Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार्दिक पंड्या की जगह लेने को तैयार है ये खिलाड़ी, कहा- मौके का उठाऊंगा पूरा फायदा

हार्दिक पंड्या की जगह लेने को तैयार है ये खिलाड़ी, कहा- मौके का उठाऊंगा पूरा फायदा

भारतीय टीम को निदाहास ट्रॉफी में पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 28, 2018 19:26 IST
विजय शंकर- India TV Hindi
विजय शंकर

श्रीलंका में खेली जाने वाली निदाहास ट्रॉफी में हार्दिक पंड्या को रेस्ट दिया गया है और उनकी जगह एक और ऑल राउंडर विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया है। शंकर टीम में चुने जाने के बाद बेहद खुश नजर आ रहे हैं और उन्होंने दावा किया है कि वो पंड्या की जगह लेने को पूरी तरह से तैयार हैं। शंकर ने कहा, 'मैं दबाव को ज्यादा तवज्जो नहीं देता। हालांकि जैसे ही आप मैदान में कदम रखते हैं ये आपके ऊपर मंडराने लगाता है। लेकिन आपको शांत रहकर अपने खेल पर ध्यान देते रहना चाहिए।'

पंड्या से तुलना किए जाने पर शंकर ने कहा, 'हर खिलाड़ी के अंदर देने के लिए कुछ खास होता है। हम किसी से भी सीख सकते हैं। और किसी खिलाड़ी से तुलना करना ठीक नहीं है। मैं मिले मौके का पूरा फायदा उठाना चाहूंगा और खुद को साबित करने के इरादे से मैदान पर उतरूंगा। मेरे लिए घरेलू क्रिकेट में रन बनाना बहुत मायने रखता है क्योंकि इससे आपके अंदर विश्वास जगता है और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है।'

अगले साल विश्व कप भी खेला जाना है और ऐसे में जब शंकर से टीम में जगह पक्की करने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं इतनी दूर की नहीं सोचता। मैं इसे एक मौके के रूप में देख रहा हूं और विश्व कप के बारे में सोचकर मैं खुदपर अतिरिक्त दबाव नहीं लेना चाहता।' आपको बता दें कि निदाहास ट्रॉफी में भारत अपने अभियान की शुरुआत 6 मार्च से श्रीलंका के खिलाफ करेगा। टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement