Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रोहित शर्मा के पास 'टी20 का किंग' बनने का सुनहरा मौका, मात्र 8 रन बनाते ही तोड़ देंगे कोहली का ये रिकॉर्ड

रोहित शर्मा के पास 'टी20 का किंग' बनने का सुनहरा मौका, मात्र 8 रन बनाते ही तोड़ देंगे कोहली का ये रिकॉर्ड

रोहित अगर पहले ही मैच में 8 रन बना देते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 02, 2019 16:48 IST
Rohit Sharma, Rohit Sharma vs Virat Kohli, Most runs In T20I, Virat Kohli Runs In T20I, Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Rohit Sharma has a golden opportunity to become 'King of T20', this record of Kohli will break only after scoring 8 runs

भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। इस मैच में कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी और रोहित के पास कोहली को पछाड़ने का बेहतरीन मौका भी होगा। रोहित अगर पहले ही मैच में 8 रन बना देते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

रोहित शर्मा अभी 90 पारियों में 2443 रन बनाकर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर है। वहीं कोहली 67 पारियों में 2450 रन बनाकर शीर्ष पर है। रोहित के पास इस सीरीज में विराट कोहली पर अच्छी खासी लीड बनाने का सुनहरा मौका है।

उल्लेखनीय है, इस सीरीज से भारत टी20 वर्ल्ड कप की तैयरियों पर भी ध्यान देगा। कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले बताया कि उनकी टीम रनों को डिफेंड करने में पिछले कुछ समय में नाकामयाब रही है और वो इस पर ध्यान दे रहे हैं। वहीं रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में संजू सैमसन से ऊपर ऋषभ पंत को खिलाने का फैसला किया है।

रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा "दोनों विकेटकीपर (ऋषभ पंत और संजू सैमसन) हमारे पास बहुत अच्छे प्रतिभावान हैं, लेकिन हम पंत के साथ टिके रहेंगे। यह प्रारूप है जिसने उन्हें पहचान दी है। हमें उसे थोड़ा और समय देना चाहिए, हमें पता है कि  यदि उसका दिन है तो वो मैच को आगे ले जा सकता है।"

बांग्लादेश के खिलाफ टी 20  श्रृंखला के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुनाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दूबे, शार्दुल ठाकुर।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement