Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

इस खास रिकॉर्ड से चूक गए शतकवीर रोहित शर्मा

नागपुर वनडे में अपने करियर का 14वां शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए छक्कों का शतक लगाने से चूक गए।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: October 02, 2017 13:23 IST
rohit sharma- India TV Hindi
rohit sharma

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर वनडे में टीम इंडिया के जीत के हीरो बने रोहित शर्मा ने इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। हमेशा की तरह इस बार भी रोहित ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सिरीज़ में रोहित ने 74 की औसत से सबसे ज्यादा 296 रन बनाए। उन्होंने इस मैच में 125 रन बनाए। इसके साथ ही वह भारत की धरती पर सबसे तेजी से 2000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

इतना नहीं रोहित अबतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 58 छक्के लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं। वैसे वनडे में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम है। अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ 63 छक्के लगाए हैं। हालांकि जिस रफ्तार से रोहित को बल्ला बोल रहा है उसे देखते हुए लगता नहीं कि रोहित को अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने में ज्यादा समय लगेगा।

वैसे इन सब रिकॉर्डों के बीच रोहित एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए। नागपुर वनडे में अपने करियर का 14वां शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए छक्कों का शतक लगाने से चूक गए। जी हां नागुपर वनडे से पहले ओपनिंग करते हुए रोहित ने 94 छक्के लगाए थे और उन्हें 100 छक्के लगाने के लिए 6 छक्को की दरकार थी लेकिन रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में 5 ही छक्के लगा पाए। इस तरह से ओपनिंग करते हुए रोहित फिलहाल छक्कों का शतक लगाने से 1 कदम दूर रह गए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement