Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सिकंदर रजा ने ठोका जिम्बाब्वे क्रिकेट इतिहास का सबसे तूफानी शतक, कर दी चौके-छक्कों की बारिश

सिकंदर रजा ने ठोका जिम्बाब्वे क्रिकेट इतिहास का सबसे तूफानी शतक, कर दी चौके-छक्कों की बारिश

सिकंदर रजा की तूफानी बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 183 के सट्राइक रेट से रन बनाए।

Written by: India TV Sports Desk
Published : March 04, 2018 18:22 IST
सिकंदर रजा- India TV Hindi
सिकंदर रजा

विश्व कप क्वालीफायर के अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे के विस्फोटक बल्लेबाज सिकंदर रजा ने तेज-तर्रार पारी खेली। रजा ने सिर्फ 59 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया। रजा का ये शतक जिम्बाब्वे इतिहास का सबसे तेज शतक है। रजा ने ब्रैंडन टेलर (79 गेंद) को पीछे छोड़ा। टेलर ने आयरलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे तेज शतक लगाया था। लेकिन अब रजा ने सिर्फ 59 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया।

जिम्बाब्वे की तरफ से छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रजा ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। रजा ने देखते ही देखते सिर्फ 59 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके अलावा उन्होंने 66 गेंदों में 186.36 के स्ट्राइक रेट से 1233 रन बनाए। रजा ने अपनी पारी में 7 चौके और 9 छक्के ठोके। रजा के अलावा इस मैच में टेलर ने भी 100 रनों की पारी खेली।

आपको बता दें कि विश्व कप क्वालीफायर के अपने पहले मैच में मेजबान जिम्बाब्वे की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और रनों का अंबार लगा दिया। नेपाल के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 380 रन बना डाले और नेपाल को 381 का लक्ष्य दिया। जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने सिर्फ 66 गेंदों में 123, ब्रैंडन टेलर ने 91 गेंदों में 100, सोलोमॉन मायर ने 41 गेंदों में 52 और सेफास जुवावो ने 23 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement