Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

पाकिस्तान दौरे पर इतने अर्धसैनिक बलों के जवान करेंगे साउथ अफ्रीकी टीम की रखवाली

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 16 जनवरी से यहां के दौरे पर आने वाली दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को राजकीय अतिथि स्तर की सुरक्षा मुहैया करने की मंजूरी दे दी है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: January 09, 2021 21:02 IST
South Africa team will be guarded by so many paramilitary forces on Pakistan tour- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES South Africa team will be guarded by so many paramilitary forces on Pakistan tour

कराची। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 16 जनवरी से यहां के दौरे पर आने वाली दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को राजकीय अतिथि स्तर की सुरक्षा मुहैया करने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में, आंतरिक और विदेश मंत्रालय को क्रिकेट टीम के राजकीय मेहमान के तौर पर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम कराची और रावलपिंडी में दो टेस्ट मैच खेलने के बाद लाहौर में तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेलेगी।

ये भी पढ़ें - सबसे बुजुर्ग जीवित ओलंपिक चैम्पियन क्लेटी ने सेलिब्रेट किया अपना 100वां जन्मदिन

आंतरिक मंत्रालय द्वारा की जा रही तैयारियों के मुताबिक अभेद सुरक्षा योजना तैयार की गयी जिसमें मेहमान टीम के साथ अर्धसैनिक बलों के लगभग 500 जवान मौजूद रहेंगे। पिछले तीन वर्षों में विश्व एकदश, श्रीलंका, बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज की टीमों ने टेस्ट और सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा किया है लेकिन 2010 के बाद इस देश के दौरे पर आने वाली दक्षिण अफ्रीका पहली बड़ी टीम है। 

ये भी पढ़ें - हेजलवुड का हनुमा विहारी को रन आउट करना शानदार था : कमिंस

दक्षिण अफ्रीका की टीम 2007 के बाद पहली बार पाकिस्तान दौरे पर आ रही है। उस समय कराची में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के काफीले पर बड़ा बम धमाका हुआ था जिसमें कम से कम 200 लोग मारे गये थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम उस समय मुलतान में टेस्ट मैच खेल रही थी। 

इस हमले के बाद भी टीम ने दौरे को जारी रखा था हालांकि सुरक्षा करणों ने अगले टेस्ट मैच को कराची की जगह लाहौर स्थानांतरित कर दिया गया था। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक व्यापक जैव-सुरक्षा योजना भी तैयार की है। 

ये भी पढ़ें - आई-लीग : मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने सुदेवा दिल्ली एफसी को 1-0 से दी मात

कराची पहुंचने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम पृथकवास पर रहेगी। जिसके बाद वे प्रशिक्षण सत्र में भाग लेंगे और अपनी खुद की दो टीमें बनाकर अभ्यास मैच खेलेंगे। 

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने दौरे के लिए 21 खिलाड़ियों के विस्तारित दल की घोषणा की है, जिसमें चोट से उबर चुके तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को भी शामिल किया गया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement