Monday, May 13, 2024
Advertisement

स्टीवन स्मिथ ने चेतेश्वर पुजारा को छोड़ा पीछे, हासिल किया बड़ा मुकाम

स्टीवन स्मिथ ने 102 रनों की पारी खेलकर चौथे टेस्ट को ड्रॉ कराया।

Manoj Shukla Written by: Manoj Shukla
Published on: December 30, 2017 13:23 IST
चेतेश्वर पुजारा और...- India TV Hindi
चेतेश्वर पुजारा और स्टीवन स्मिथ

स्टीवन स्मिथ को मौजूदा समय का दुनिया का सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज क्यों कहा जाता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो 2017 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। स्मिथ ने भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़कर इस उपलब्धि को अपने नाम किया। स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 102* रनों की पारी खेली और इसके साथ ही उन्होंने साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पुजारा को पीछे छोड़ दिया।

स्मिथ के बल्ले से निकले सबसे ज्यादा रन: साल 2017 में स्मिथ ने 11 मैचों की 20 पारियों में 76.76 के औसत से 1,305 रन बनाए हैं। स्मिथ के बल्ले से 6 शतक, 3 अर्धशतक निकले हैं। स्मिथ का बेस्ट स्कोर 239 रन रहा है। दूसरे नंबर पर भारत के चेतेश्वर पुजारा रहे। पुजारा ने 11 मैचों की 18 पारियों में 67.05 के औसत से 1,140 रन बनाए हैं। पुजारा ने 4 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं। तीसरे नंबर पर डीन एल्गर (1,128) और चौथे नंबर पर विराट कोहली (1,059) रन हैं।

स्मिथ ने कराया मैच ड्रॉ: आपको बता दें की चौथे टेस्ट मैच में एक समय ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन स्मिथ ने एक छोर संभाल लिया और इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दूसरे बल्लेबाजों के साथ मिलकर स्मिथ ने मुकाबले को ड्रॉ कराने में कामयाबी पाई। स्मिथ 275 गेंदों में 102 रन बनाकर नाबाद रहे। स्मिथ के बल्ले से सिर्फ 6 चौके निकले जो दर्शाता है कि उन्होंने कितनी धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement