Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : J&K को 10 विकेट से हराकर पंजाब ने दर्ज की लगातार चौथी जीत

पंजाब शनिवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के ग्रुप ए मैच में जम्मू कश्मीर को 10 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत से नाकआउट में जगह बनाने के करीब पहुंच गया।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 16, 2021 20:11 IST
Syed Mushtaq Ali Trophy: Punjab register fourth win by defeating J&K by 10 wickets- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@IAMABHISHARMA4 Syed Mushtaq Ali Trophy: Punjab register fourth win by defeating J&K by 10 wickets

अलूर। पंजाब शनिवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के ग्रुप ए मैच में जम्मू कश्मीर को 10 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत से नाकआउट में जगह बनाने के करीब पहुंच गया। जम्मू कश्मीर ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 139 रन बनाये जिसमें शुभम पुंडीर 42 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

ये भी पढ़ें - खेल मंत्री किरण रिजिजू 19 जनवरी को करेंगे अल्टीमेट खो खो कोचिंग कैम्प का उद्घाटन

पंजाब ने 14.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की जिसमें सलामी बल्लेबाज सिमरन सिंह (42 गेंद में चार छक्कों से नाबाद 59 रन बनाये) और अभिषेक शर्मा (46 गेंद में छह छक्कों से नाबाद 73 रन) ने पहले विकेट के लिये 140 रन की नाबाद साझेदारी निभायी।

ये भी पढ़ें - IND v AUS : ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच ने चेताया- टीम इंडिया करेगी वापसी की कोशिश

सीनियर तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने पंजाब के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिन्होंने चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट चटकाये।

अन्य ग्रुप ए के मैचों में कर्नाटक ने रेलवे को हराकर चार मैचों में तीसरी जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें - IPL 2021 : 4 फरवरी है रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन, 16 को हो सकती है नीलामी

वहीं उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की।

सलामी बल्लेबाज करण शर्मा 36 गेंद में नाबाद 68 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। सुरेश रैना 23 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद रहे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement