Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विश्व कप 2019 में कोहली के होंगे तुरुप के पत्ते ये दो गेंदबाज़

विश्व कप 2019 में कोहली के होंगे तुरुप के पत्ते ये दो गेंदबाज़

वे आक्रामक बॉलिंग कर रहे हैं तो हर मैच में 2-3 विकेट ले ही लेंगे. हम ऐसी ही कंडीशंस में विश्व कप खेलेंगे जिसमें इस तरह की गेंदबाज़ी बहुत कारगर साबित होगी-कोहली

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 08, 2018 10:39 IST
kohli- India TV Hindi
kohli

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. वजह भी साफ़ है...वनडे में 3-0 की ऐसी बढ़त मिल चुकी है कि अब सिरीज़ हारना नामुमकिन है. कोहली ख़ुद तो बल्ले से कमाल दिखा ही रहे हैं, साथ ही उन्हें अपने दो बॉलरों पर भी नाज़ हैं जो विदेशी ज़मीं पर उन्हें मैच जिताने में मदद कर रहे हैं.

बुधवार को इंडिया ने 6 मैचों की वनडे सिरीज़ के तीसरे मैच में साउथ अफ़्रीका को एक बार फिर धो दिया. इस धुलाई में कलाई से स्पिन करने वाले युज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने 4-4 विकेट बांटे. उनकी इस शानदार गेंदबाज़ी से कोहली ख़ुश ही नहीं बल्कि हैरान भी हैं. उनका कहना है कि दोनों स्पिनर्स विदेश में होने वाली टेस्ट सिरीज़ के लिए टीम का दरवाज़ा खटखटा रहे हैं. 

कोहली ने कहा कि दोनों का इस तरह की कंडीशंस में बॉलिंग करना और विकेट लेना ग़ज़ब की बात है. उन्होंने विरोधी टीम को बांध कर रख दिया है. दोनों बॉलिंग कते वक़्त जोख़िम लेते हैं, बल्लेबाज़ को शॉट खेलने के लिए ललचाते हैं.

yadav, chahal

yadav, chahal

ये पूछे जाने पर कि क्या इंडिया को उनसे इतने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, कोहली ने कहा, ''हमें पता था कि वे विकेट लेंगे क्योंकि वे कलाई से स्पिन करते हैं. घर पर उन्होंने सपाट विकेट पर बॉलिंग की है लेकिन यहां उन्हें विकेट से उछाल मिल रहा है. विकेट में अगर उछाल और टर्न हो तो उनके हौंसले बुलंद हो जाते हैं.''

कोहली ने कहा कि दोनों को साफ साफ निर्देश दिया गया है कि उनका काम विकेट लेना है. जब आप विकेट के लिए बॉलिंग करते हैं तो ऐसी जगहों पर बॉल फ़ेकते हैं जहां बल्लेबाज़ों के परेशानी होती है. रक्षात्मक बॉलिंग करने से बल्लेबाज़ आसानी से एक-दो रन लेते रहते हैं. दोनों ने रणनीति को सटीक तरीके से लागू भी किया है.

कप्तान कोहली ने कहा कि हो सकता है कि अगले मैच में वे 70 रन दे दें लेकिन कोई दिक़्कत नहीं है क्योंकि आपको पता है कि अगर वे आक्रामक बॉलिंग कर रहे हैं तो हर मैच में 2-3 विकेट ले ही लेंगे. हम ऐसी ही कंडीशंस में विश्व कप खेलेंगे जिसमें इस तरह की गेंदबाज़ी बहुत कारगर साबित होगी.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement