Friday, May 03, 2024
Advertisement

क्या स्टाफ में कटौती से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर पड़ेगा असर? जस्टिन लैंगर ने दिया जवाब

लैंगर ने कहा कि हिक को उनके हटाए जाने के बारे में बताना बिना हेलमेट के कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श का सामना करने की तरह था।   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 18, 2020 14:19 IST
Will the cuts in staff affect the Australian players? Justin Langer replied- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Will the cuts in staff affect the Australian players? Justin Langer replied

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को कहा कि देश के क्रिकेट बोर्ड के खर्चे में कटौती की कवायद के तहत सहयोगी स्टाफ की संख्या कम करने का खिलाड़ियों पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। लंबे से समय से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच चल रहे ग्रीम हिक को बुधवार को लैंगर के कोचिंग स्टाफ की सूची से हटा दिया गया। 

कोविड-19 महामारी के चलते वित्तीय संकट को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिन 40 लोगों को निकाला है उनमें हिक भी शामिल हैं। क्रिकेट.कॉम.एयू ने लैंगर के हवाले से कहा,‘‘कोई भी मेरी यह आलोचना नहीं कर सकता कि मैं काम करने के लिए तैयार नहीं रहता। निश्चित तौर पर हमारे साथ कम स्टाफ है लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों को अच्छा समर्थन मिलेगा।’’ 

लैंगर ने कहा कि हिक को उनके हटाए जाने के बारे में बताना बिना हेलमेट के कर्टली एंब्रोस और कर्टनी वाल्श का सामना करने की तरह था। 

ये भी पढ़ें - आज ही के दिन कपिल देव ने 1983 वर्ल्ड कप में खेली थी 175* रनों की यादगार पारी

उन्होंने कहा,‘‘वह शानदार व्यक्ति है और इसमें कोई शक नहीं। आप ग्रीम हिक से अधिक ईमानदार व्यक्ति से नहीं मिल सकते। काम के प्रति उसकी निष्ठा अविश्वसनीय है, खेल के प्रति उसका ज्ञान अविश्वसनीय है, इसलिए निश्चित तौर पर यह मुश्किल फैसला था।’’ 

लैंगर ने हालांकि संकेत दिए कि रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ जैसे हाई प्रोफाइल मेंटर बड़ी श्रृंखलाओं के लिए टीम से जुड़ सकते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement