Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. OMG :पूजा ने 9 नंबर पर बल्‍लेबॉजी करते हुए बनाया एक ऐसा रिकार्ड जिसे जानकर आप भी हो जाएंगे दंग, देखें वीडियो

OMG :पूजा ने 9 नंबर पर बल्‍लेबॉजी करते हुए बनाया एक ऐसा रिकार्ड जिसे जानकर आप भी हो जाएंगे दंग, देखें वीडियो

महिला क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां पहले वनड में भारतीय गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ी में ऐसा कारनामा कर दिखाया जो 45 साल में पहली बार हुआ है.

Written by: India TV Sports Desk
Updated : March 13, 2018 14:19 IST
Pooja Vastrakar- India TV Hindi
Pooja Vastrakar

वडोदरा: महिला क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां पहले वनड में भारतीय गेंदबाज़ ने बल्लेबाज़ी में ऐसा कारनामा कर दिखाया जो 45 साल में पहली बार हुआ है. भारतीय महिला टीम की तेज़ गेंदबाज़ 18 साल की पूजा वस्त्राकर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है वो भी गेंदबाज़ी में नहीं बल्कि बल्लेबाज़ी में. पूजा ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया की पारी को 200 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

महज़ दूसरा वनडे खेल रहीं मथ्य प्रदेश की पूजा ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाए. महिला वनडे के 45 साल के इतिहाल में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने 9वें क्रम पर बल्लेबाज़ी करते हुए हाफ सेंचुरी लगाई हो. इससे पहले 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की लुसी डूलन ने इंग्लैंड के खिलाफ 2009 में 48 रन बनाए थे.

सोमवार को वडोदरा के रिलांयस स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. स्मृति मंधाना (12), कप्तान हमनप्रीत कौर (9), वेदा कृष्णमूर्ति (16) और दीप्ति शर्मा (18) सस्ते में लौटीं.

पूजा वस्त्राकर (56 गेंदों में 51) के अलावा सुषमा वर्मा (41) और पूनम राउत (37) की पारियों की बदौलत भारत का स्कोर 200 तक पहुंच पाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेस जोनासेन ने 4 विकेट निकाले.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement