Monday, December 09, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 वर्ल्ड कप 2030 में बढ़ेगी टीमों की संख्या, ICC ने लगाई मोहर

T20 वर्ल्ड कप 2030 में बढ़ेगी टीमों की संख्या, ICC ने लगाई मोहर

आईसीसी की कोलंबो में हो रही बैठक के दौरान कई अहम फैसले लिए गए। इसके साथ ही ये भी तय हो गया है कि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2030 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इस पर आईसीसी ने मोहर लगा दी है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jul 22, 2024 18:29 IST, Updated : Jul 22, 2024 18:29 IST
icc t20 world cup- India TV Hindi
Image Source : GETTY T20 वर्ल्ड कप 2030 में बढ़ेगी टीमों की संख्या

ICC Women's T20 World Cup: इस साल यानी 2024 के आखिर में महिलाओं का टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसमें दस टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस साल के विश्व कप का आयोजन बांग्लादेश में होना है। ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा, जिसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके बाद टीमों की संख्या बढ़ जाएगी। यहां तक कि साल 2030 में जो महिलाओं का टी20 वर्ल्ड कप होगा, उसमें टीमों की संख्या 16 तक पहुंच जाएगी। इस बात पर आईसीसी की मीटिंग में मोहर लग गई है। 

साल 2026 और 2028 में 12 टीमें खेलेंगी महिला टी20 ​वर्ल्ड कप 

इस साल के टी20 वर्ल्ड कप के बाद साल 2026 में 12, साल 2028 में 12 और इसके बाद साल 2030 में 16 टीमें हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने 2030 में महिला T20 विश्व कप में 16 टीमों को शामिल करने की पुष्टि कर दी है।  2026 में पहली बार टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग लेंगी, जो इंग्लैंड में खेला जाना है। इसके अलावा ICC ने साफ कर दिया है कि T20 विश्व कप 2026 के लिए कट-ऑफ तारीख 31 अक्टूबर 2024 होगी। मुख्य कार्यकारी समिति (CEC) ने यह भी पुष्टि की है कि दो साल बाद होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए आठ क्वालीफाइंग स्पॉट कैसे होंगे। इसके तहत, अफ्रीका और यूरोप से दो-दो टीमें, अमेरिका से एक और संयुक्त एशिया और EAP क्षेत्रीय फाइनल टूर्नामेंट से तीन टीमें बनेंगी।

कोलंबो में हुई बैठक में लिए गए कई अहम फैसले 

CEC ने ICC पुरुष क्रिकेट समिति में एलीट पैनल अंपायर के रूप में पॉल रीफेल की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है। इस बीच रिची रिचर्डसन की समिति में एलीट पैनल रेफरी होंगे। 19 जुलाई से कोलंबो में आयोजित ICC वार्षिक सम्मेलन में कई अन्य निर्णय लिए गए। इसमें सभी 108 ICC सदस्यों ने भाग लिया और इसका मुख्य उद्देश्य लॉस एंजिल्स में 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से पहले ओलंपिक अवसर का लाभ उठाना था। साथ ही ICC सदस्यता मानदंडों का पालन न करने के लिए यूएसए क्रिकेट और क्रिकेट चिली को 12 महीने का नोटिस दिया गया है। 

इस साल अक्टूबर में बांग्लादेश में खेला जाएगा टी20 विश्व कप 

महिला टी20 विश्व कप की बात करें तो, आगामी संस्करण में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी जो 3 से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा। बांग्लादेश इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा जिसमें ढाका और सिलहट में 23 टी20 मैच खेले जाएंगे। 10 टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड को ग्रुप बी में रखा गया है।

यह भी पढ़ें 

Charlie Cassell: इस गेंदबाज ने डेब्यू ODI में ही बनाया अनोखा कीर्तिमान, 7 विकेट लेकर मचा दी सनसनी

Asia 2024: श्रीलंकाई खिलाड़ी ने बनाया बहुत बड़ा कीर्तिमान, एशिया कप में लगा दी सिक्स की झड़ी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement