Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अभिषेक शर्मा ने रच दिया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

अभिषेक शर्मा ने रच दिया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

IPL 2025 में अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने इस सीजन अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जहां उनके बल्ले से कुल 373 रन निकले हैं।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 20, 2025 16:37 IST, Updated : May 20, 2025 16:37 IST
Abhishek Sharma
Image Source : PTI अभिषेक शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने IPL में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जारी आईपीएल सीजन में SRH ने अपना पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ खेला था, इस मैच में अभिषेक ने 20 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के बदौलत हैदराबाद ने आसानी से 206 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया। इस पारी के साथ ही अभिषेक ने आईपीएल में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली, उनसे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज ये रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाया था।

अभिषेक शर्मा ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा ने इस मैच में 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह आईपीएल में चौथा मौका था जब अभिषेक ने 20 गेंदों से कम में अर्धशतक लगाया। ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। 20 गेंदों से कम में सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड निकोलस पूरन के नाम है। उन्होंने इस लीग में 5 बार 20 से कम गेंदों में अर्धशतक लगाया है। उनके अलावा ट्रैविस हेड और कायरन पोलार्ड ने भी 4-4 बार ये कारनामा किया था। वहीं जैक फ्रेजर मैकगर्क ने 3 बार ये उपलब्धि हासिल की थी।

SRH ने इकाना में बनाया नया रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ के खिलाफ मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में हैदराबाद ने 205 रनों का टारगेट आसानी से हासिल किया। आपको बता दें कि ये पहला मौका था जब लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में किसी टीम ने आईपीएल मैच में 200 से बड़े लक्ष्य को हासिल किया। इससे पहले इस मैदान में सबसे बड़ा सफल रन चेज 199 रन का था जो पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने LSG के खिलाफ हासिल किया था।

IPL 2025 में अभिषेक शर्मा का पदर्शन

आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले गए 12 मैचों में 373 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 33.90 और स्ट्राइक रेट 192.26 का रहा है। इस सीजन अभिषेक एक शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। SRH को इस सीजन दो मुकाबले और खेलने हैं, अब देखना ये होगा कि उन दो मैचों में अभिषेक कितने रन बना पाते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement