Sunday, May 12, 2024
Advertisement

Asia Cup 2023: पिछले एशिया कप से इतनी बदल गई टीम इंडिया, ये 9 स्टार खिलाड़ी हो गए हैं बाहर

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलेगी। पिछले एशिया कप से टीम इंडिया में कई बदलाव हुए हैं।

Govind Singh Written By: Govind Singh
Updated on: August 25, 2023 21:21 IST
Indian Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY Indian Team

Asia Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया एशिया कप में हिस्सा लेगी। वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से एशिया कप बहुत ज्यादा अहम है। पिछले एशिया कप से इस बार टीम इंडिया में काफी बदलाव हुए हैं। पिछली बार टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल थे। इस बार उपकप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। वहीं, 9 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पिछली बार टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है। 

इतनी बदल गई टीम इंडिया 

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला था, तब भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और सुपर-4 में उसे पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से टीम इंडिया फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। एशिया कप 2022 में खेलने वाले 9 प्लेयर्स इस बार टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। 

ये खिलाड़ी हुए बाहर 

दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान ये 9 खिलाड़ी पिछली बार भारतीय टीम में शामिल थे, लेकिन इस बार इन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। 

एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड: 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान। 

इन प्लेयर्स ने चोट के बाद की वापसी 

भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2018 का खिताब जीता था। एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार खेल दिखाने वाले प्लेयर्स को मौका मिला है। जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने चोट से उबरकर वापसी की है। 

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement