Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ODI स्क्वाड का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को पहली बार मिली वनडे टीम में जगह; लग गई लॉटरी

ODI स्क्वाड का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को पहली बार मिली वनडे टीम में जगह; लग गई लॉटरी

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला 8 अक्टूबर को अबू धाबी के मैदान पर खेला जाएगा। अब वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश के स्क्वाड की घोषणा की गई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Oct 04, 2025 07:05 am IST, Updated : Oct 04, 2025 07:05 am IST
Saif Hassan- India TV Hindi
Image Source : AP सैफ हसन

बांग्लादेश की टीम अक्टूबर महीने में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी और अब इसके लिए बांग्लादेश की वनडे स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इसमें टी20 क्रिकेट में अच्छा करने वाले सैफ हसन को पहली बार वनडे स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है। वहीं नुरुल हसन की दो साल के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।

सैफ हसन ने एशिया कप में किया था दमदार प्रदर्शन

टी20 एशिया कप 2025 में सैफ हसन ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था और टीम के लिए स्टार बनकर उभरे थे। उन्होंने सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ 61 रन और भारत के खिलाफ 69 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 13 गेंदों पर नाबाद 23 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। इसके अलावा उन्होंने बांग्लादेश के लिए घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा खेल दिखाया था। अब अच्छे खेल का इनाम सेलेक्टर्स ने उन्हें वनडे टीम में चुनकर दिया है।

लिटन दास को नहीं मिली जगह

वनडे सीरीज के लिए टी20 टीम के नियमित कप्तान लिटन दास को जगह नहीं मिली है। क्योंकि एशिया कप 2025 के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। इसी वजह से वह अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में नहीं खेले हैं। परवेज हुसैन इमोन को भी स्क्वाड से बाहर रखा गया है। वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की कमान मेहदी हसन मिराज को सौंपी गई है।

वीजा नहीं मिलने की वजह से अभी ढाका में मौजूद हैं मोहम्मद नईम

कई बांग्लादेशी प्लेयर्स के साथ वीजा की समस्याएं हुई हैं। मोहम्मद नईम जो वनडे टीम में चुने गए हैं। वह अभी राजधानी ढाका में मौजूद हैं, क्योंकि उन्हें यूएई की टीम का वीजा नहीं मिल पाया है। वनडे कप्तान मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, हसन महमूद, तनवीर इस्लाम और नाहिद राणा के भी जल्दी ही टीम से जुड़ने की संभावना है। 

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 11 और तीसरा वनडे 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। तीनों ही वनडे मैच अबू धाबी के मैदान पर खेले जाएंगे।

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम:

मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, मोहम्मद नईम, सैफ हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, हसन महमूद, नाहिद राणा।

यह भी पढ़ें:

भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन में अचानक घुसा सांप, खिलाड़ियों के रिएक्शन ने सभी को चौंकाया

रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं? स्क्वाड के ऐलान को लेकर आया बड़ा अपडेट

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement