Friday, May 03, 2024
Advertisement

BBL Final 2022 : पर्थ स्कॉचर्स ने जीता बीबीएल का खिताब, सिडनी सिक्सर्स की हार

बीबीएल 2022 के फाइनल में पर्थ स्कॉचर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिडनी सिक्सर्स को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: January 28, 2022 17:36 IST
BBL 2022 Final- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES BBL 2022 Final

Highlights

  • पर्थ स्कॉचर्स ने रिकॉर्ड चौथी बार अपने नाम ​किया खिताब
  • फाइनल में पर्थ स्कॉचर्स और सिडनी सिक्सर्स में थी टक्कर
  • पर्थ स्कॉचर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 79 रनों से हराया

BBL Final 2022, Perth Scorchers Vs Sydney Sixers : बीबीएल 2022 के फाइनल में पर्थ स्कॉचर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिडनी सिक्सर्स को हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया। जब आज फाइनल मैच शुरू हुआ तो एक बार पर्थ स्कॉचर्स की टीम संकट में दिख रही थी, लेकिन उसके बाद कप्तान एश्टन टर्नर और उनके साथ लॉसी एवंस ने शानदार बल्लेबाजी कर न केवल टीम को संकट से उबारा बल्कि एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इन्हीं दोनों की बदौलत टीम ने​ सिडनी सिक्सर्स के सामने जीत के लिए 172 रनों का टारगेट रखा, जिसे टीम हासिल नहीं कर सकी। 

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा एमएस धोनी के बराबर के कप्तान, जानिए किसने कही ये बात

फाइनल मैच में सिडनी सिक्सर्स की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसे शुरुआती कई बड़े झटके लगे। टीम का पहला विकेट सात रन पर ही गिर गया, जब कर्टिस पैटरसन आउट हुए। टीम के खाते में अभी 14 ही रन थे कि जॉश इंग्लिश भी आउट हो गए। 20 रन तक पहुंचते पहुंचते मिचेल मार्श के रूप में टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा। जब टीम का स्कोर 25 रन था, तभी कॉलिन मनरो भी आउट हो गए। लगा कि टीम बहुत बड़ा स्कोर नहीं कर पाएगी, लेकिन कप्तान एश्टन टर्नर ने लॉसी एवंस के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। कप्तान ऐश्टन टर्नर ने  ने 35 गेंद पर 54 रन की पारी खेली। इसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं लॉरी एवंस ने 76 रन की नाबाद पारी खेली, यानी वे आखिर तक आउट नहीं हुए। उन्होंने चार चौके और चार छक्के मारे।

यह भी पढ़ें : BBL Final 2022 : पर्थ स्कॉचर्स और ​सिडनी सिक्सर्स ने सीएसके और मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ा

इसके जवाब में जब सिडनी सिक्सर्स की टीम मैदान पर उतरी तो उनके भी जल्दी जल्दी​ विकेट गिरने शुरू हो गए। हेडेन कर दो रन, निकोलस बर्टस 15 रनल बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोजेस आनरीकेज सात रन, डेनियल क्रिस्टियन सात रन भी चलते बने। हालांकि एक छोर पर डेनियल हृयूज टिके हुए थे। लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं ​मिला। अकेले संघर्ष कर रहे हृयूज भी 42 रन बनाकर आउट हो गए और टीम की जीत की उम्मीदें भी इसी के साथ खत्म हो गईं।  पूरी टीम केवल 92 रन ही बना सकी और पर्थ स्कॉचर्स ने इस मैच को 79 रन के भारी अंतर से अपने नाम कर लिया। पर्थ स्कॉचर्स की टीम अब चौथी बार बीबीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है और ये बीबीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement