Sunday, June 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बारिश आए तो आए, अब आईपीएल मैच पर नहीं होगा असर, बीसीसीआई ने बनाया बिल्कुल नया प्लान

बारिश आए तो आए, अब आईपीएल मैच पर नहीं होगा असर, बीसीसीआई ने बनाया बिल्कुल नया प्लान

बीसीसीआई ने आईपीएल इस सीजन के बचे हुए मैचों के लिए अब नया प्लान बनाया है, इससे बारिश के कारण मैच रद होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी। इस नए नियम से टीमों को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 20, 2025 18:55 IST, Updated : May 20, 2025 18:55 IST
playing conditions for upcoming matches ipl
Image Source : PTI बारिश के कारण अब रद नहीं होगा आईपीएल मुकाबला

आईपीएल अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। अब लीग चरण के कुछ मैच बचे हुए हैं, इसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होंगे। इस बीच देखने के मिला है कि भारत के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश हो रही है। इससे आईपीएल मैच नहीं हो पा रहे हैं। इस साल अब तक आईपीएल में तीन मुकाबले बारिश के कारण धुल चुके हैं, इससे टीमों की सेहत पर काफी बुरा असर पड़ा है। हालांकि अब बीसीसीआई ने इसके लिए बिल्कुल नया प्लान बनाया है। इससे बारिश आती है तो आती रहे, मैच पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा, इसकी पूरी कोशिश की जा रही है। चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं। 

आईपीएल के लीग मैच 27 मई को होंगे समाप्त

आईपीएल 2025 के लीग स्टेज का समापन 27 मई को होगा, इस दिन आखिरी लीग मैच खेला जाएगा। इसके बाद क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल की बारी आएगी। यानी आने वाले दिनों में मुकाबलों का महत्व और भी बढ़ता चल जाएगा। लेकिन अगर बारिश ने खलल डाला तो फिर टीमों को नुकसान होगा। ऐसे में बीसीसीआई ने इससे बचने का तरीका निकाल लिया है। अभी तक आईपीएल के नियमों के अनुसार अगर बारिश से मैच रुकता था तो उसके लिए 60 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम रखा जाता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 120 मिनट कर दिया गया है। यानी एक्स्ट्रा टाइम 60 मिनट और बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। प्लेऑफ के लिए पहले से ही 120 मिनट का अतिरिक्त समय रखा गया है, जो उसी तरह से जारी रहेगा, जब तक कि नया ऐलान नहीं किया जाएगा। 

20 मई से ही बीसीसीआई ने लागू किया नया नियम

बीसीसीआई की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि 20 मई यानी मंगलवार से ही ये नियम लागू हो जाएगा। अभी तक लीग चरण के मैचों का कटऑफ टाइम 10 बजकर 56 मिनट होता था, जो अब 11 बजकर 56 मिनट हो गया है। यानी बारिश के कारण अगर कोई मैच रद किया जाता है तो उसका आधिकारिक ऐलान इतने ही बजे किया जाएगा, उससे पहले मैच कराने की पूरी संभावनाएं तलाशी जाएंगी। पहले से ही ये तय है कि अगर बारिश के कारण पूरा मैच नहीं कराया जा सकता तो कम से 5 ओवर प्रति टीम करा लिया जाए। अगर इतना भी मैच नहीं हो पाता है तो ही इसे रद किया जाता है। 

एक मैच के वेन्यू में भी किया गया है बदलाव

बीसीसीआई के इस नियम से आने वाले मैचों में टीमों को काफी राहत मिलेगी। वैसे तो कई टीमों के लिए आईपीएल खत्म हो चुका है, लेकिन जो टीमें अभी टॉप पर चल रही हैं, साथ ही दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के मैच भी काफी अहम हैं। इसलिए मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए बीसीसीआई ने ये फैसला लिया है। हालांकि बारिश की आशंका को देखते हुए बीसीसीआई ने पहले ही 23 मई को बेंगलुरु में होने वाला मुकाबला अब लखनऊ में शिफ्ट कर दिया गया है। देखना होगा कि बाकी बचे हुए मैचों में बारिश आती है कि नहीं, हालांकि बीसीसीआई ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं कि मुकाबला कराया जा सके। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement