Wednesday, February 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डेविड मिलर ने रच दिया इतिहास, एबी डिविलियर्स और फॉफ डुप्लेसी भी नहीं कर पाए ये कारनामा

डेविड मिलर ने रच दिया इतिहास, एबी डिविलियर्स और फॉफ डुप्लेसी भी नहीं कर पाए ये कारनामा

डेविड मिलर टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने एसए20 में ये करिश्मा किया है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Feb 05, 2025 8:21 IST, Updated : Feb 05, 2025 8:21 IST
david miller
Image Source : GETTY डेविड मिलर

David Miller 500 sixes in T20: साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक डेविड मिलर ने नया कीर्तिमान रच दिया है। जो काम आज तक साउथ अफ्रीका का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया, वो काम डेविड मिलर ने कर दिखाया है। यहां तक कि वहां के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार एबी डिविलियर्स और फॉफ डुप्लेसी भी डेविड मिलर ने काफी पीछे हैं। टी20 क्रिकेट में 500 सिक्स लगाने वाले डेविड मिलर साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 

इस वक्त एसए20 में खेल रहे हैं डेविड मिलर 

डेविड मिलर इस वक्त साउथ अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 में खेल रहे हैं। वे वहां पर अपनी टीम पर्ल रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं, जिसका मालिकाना हक आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के पास है। एसए20 में एमआई केपटाउन के खिलाफ खेलते हुए डेविड मिलर ने टी20 क्रिकेट में अपना 500वां सिक्स लगाया। इससे पहले वे 499 सिक्स लगा चुके थे। उम्मीद की जा रही थी कि अगर उनका बल्ला चला तो वे इस नए मुकाम को छू लेंगे और हुआ भी ठीक ऐसा ही। मजे की बात ये भी है कि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाड़ी और एमआई केपटाउन के कप्तान राशिद खान की बॉल पर ये सिक्स लगाकर कीर्तिमान बनाया है।  

क्रिस गेल लगा चुके हैं टी20 क्रिकेट में एक हजार से ज्यादा सिक्स 

बात अगर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की करें तो अब डेविड मिलर 500 सिक्स लगाकर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने 436 सिक्स लगाने का काम टी20 क्रिकेट में किया है। क्विंटन डिकॉक ने 432 और फॉफ डुप्लेसी ने ​अब तक टी20 में 416 सिक्स ही लगाए हैं। डेविड मिलर 500 सिक्स लगाने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी भी ये करिश्मा कर चुके हैं। क्रिस गेल तो दुनिया के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 1000 से ज्यादा सिक्स लगाए हैं। उनके सिक्स की संख्या तो 1056 तक जा पहुंची है। यहां तक टी20 लीग और इंटरनेशनल​ क्रिकेट में लगाए गए सिक्स की बात हो रही है, ये ध्यान रखिएगा। 

टी20 क्रिकेट में ​सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी 

डेविड मिलर: 518 मैचों में 500 छक्के
एबी डिविलियर्स: 340 मैचों में 436 छक्के
क्विंटन डी कॉक: 379 मैचों में 432 छक्के
फाफ डु प्लेसिस: 403 मैचों में 416 छक्के
रिली रोसो: 367 मैचों में 382 छक्के

यह भी पढ़ें 

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फार्म में वापसी का आखिरी मौका, अंग्रेजों से लेना होगा लोहा

इस ​खिलाड़ी ने चकनाचूकर कर दिए सारे कीर्तिमान, T20 क्रिकेट में बन गया नंबर वन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement