Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2024 में पहला मैच हुआ रद्द, बारिश की वजह से इन टीमों के बीच पूरा नहीं हुआ मुकाबला

T20 World Cup 2024 में पहला मैच हुआ रद्द, बारिश की वजह से इन टीमों के बीच पूरा नहीं हुआ मुकाबला

T20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने 10 ओवर में 90 रन बनाए। लेकिन फिर मैच में बारिश आ गई।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jun 05, 2024 8:27 IST, Updated : Jun 05, 2024 8:28 IST
Scotland vs England- India TV Hindi
Image Source : PTI Scotland vs England

ग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है। बारिश की वजह से मुकाबले को 10-10 ओवर्स का कर दिया गया था। लेकिन फिर तेज बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहला मैच रद्द हुआ है। वहीं दूसरी तरफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नीदरलैंड्स की टीम ने नेपाल की टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। नेपाल की पारी को 19.2 ओवर में 106 रन पर समेटने के बाद नीदरलैंड ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 109 रन बनाकर इस जीत से दो अंक हासिल किए। नीदरलैंड्स के लिए मैक्स ओ डाउड ने दमदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अर्धशतक लगाते हुए 54 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। 

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच मैच हुआ रद्द

स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है। स्कॉटलैंड ने ओनपर बल्लेबाजों माइकल जोंस (नाबाद 45) और जॉर्स मुंसे (नाबाद 41) की शानदार बल्लेबाजी से बारिश से प्रभावित मैच में 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 90 रन बनाए। इंग्लैड को डकवर्थ लुईस नियम से जीत के लिए 10 ओवर में 109 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन स्कॉटलैंड की पारी खत्म होते ही फिर से बारिश होने लगी और अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला खत्म किया। इससे पहले भी इस मुकाबले में दो बार बारिश से खलल डाला था। टॉस के बाद बारिश और पिच का एक हिस्सा गीला होने के कारण मैच लगभग आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ। स्कॉटलैंड की पारी के सातवें ओवर में फिर से बारिश ने खलल डाला। बारिश के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो मैच को 10-10 ओवर का कर दिया गया। 

टिम प्रिंगल ने हासिल किए तीन विकेट

मैन ऑफ द मैच टिम प्रिंगल ने नेपाल के खिलाफ 20 रन देकर तीन जबकि लोगन वैन बीक ने 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए। पॉल वैन मीकरेन और बास डलीडे को दो-दो सफलता मिली। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाते रहे।  नेपाल की ओर से कप्तान रोहित पौडेल ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाये। उन्होंने 37 गेंद की पारी में पांच चौके लगाए। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। करण केसी (17) और गुलशन झा (14) ने छोटी-छोटी पारियां खेलकर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया। 

इस बल्लेबाज ने लगाया अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब दूसरे ओवर में माइकल लेविट (एक रन) के आउट होने से झटका लगा। वह सोमपाल का शिकार बने। मैक्स ओ’डाउड (54 रन) और विक्रमजीत सिंह (22 रन) ने इसके बाद संभाल कर बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में टीम के स्कोर को एक विकेट पर 36 रन तक पहुंचाया। दीपेंद्र ने नौवें ओवर में विक्रमजीत को आउट कर दिया। नीदलैंड्स के लिए साइब्रैंड एंगलब्रेक्ट ने 14 रन और बास डी लीडे ने 11 रन बनाए। 

यह भी पढ़ें

टेस्ट स्क्वाड का हुआ ऐलान, इन प्लेयर्स को दिखाया गया बाहर का रास्ता, ये खिलाड़ी कप्तान

ICC ने जारी किए भारत-पाकिस्तान मैच के अतिरिक्त टिकट, 09 जून को होगा महामुकाबला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement