Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना चाहता है सुपर किंग्स का ये खिलाड़ी, कहा- हम देखेंगे कि आगे...

T20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना चाहता है सुपर किंग्स का ये खिलाड़ी, कहा- हम देखेंगे कि आगे...

SA 20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स टीम का एक खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना चाहता है। इस खिलाड़ी ने 40 साल का होने के बाद भी पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 09, 2024 11:18 IST, Updated : Jan 09, 2024 11:18 IST
Joburg Super Kings- India TV Hindi
Image Source : JOBURG SUPER KINGS TWITTER Joburg Super Kings

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज की धरती पर होना है। इसके लिए आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच 1 जून को और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। अब SA20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने इस पर बड़ा बयान दिया है। 

डु प्लेसिस ने कही ये बात 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस 'एसए20' के आगामी सीजन में जोबर्ग सुपर किंग्स का नेतृत्व करेंगे तो उनकी कोशिश इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप में एक बार फिर नेशनल टीम की जर्सी पहनने की होगी। डुप्लेसी ने लीग की शुरुआत से पहले कप्तानों के प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 विश्व कप के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैं खुद को एक आखिरी मौका देना चाहूंगा। यह पहले चोट से वापसी कर क्रिकेट खेलने के बारे में है। जाहिर है मेरे लिए अभी यह टूर्नामेंट सबसे अहम चीज है। मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अच्छा क्रिकेट खेलूं। मेरे लिए यह खेल में बने रहने का शानदार समय है। हमारे लिए खेल में अभी भी शामिल रहने का बेहतरीन समय है। इसके बाद हम देखेंगे कि आगे क्या होता है। 

फॉफ डु प्लेसिस ने उस पल को भी याद किया जब वह पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि मेरा पहला सीजन मेरे लिए काफी खास था। एमएस धोनी कैप्टन कूल हैं और वह दवाब में शांत रहते हैं, जिससे मेरे लिए आसानी थी और मैं किसी भी तरह के तनाव में नहीं रहा था। फेन फ्लेमिंग और एमएस धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना अपने आप में काफी बेहतर है। उससे मालूम पड़ता है कि बड़ा खिलाड़ी किस तरह से गेम को देखेगा। 

चेन्नई को जिताए कई मैच 

फॉफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और आरसीबी की टीम तरफ से क्रिकेट खेला है। उन्होंने अपने दम पर सीएसके की टीम को कई मैच जिताए हैं। जब वह लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होंने आईपीएल के 130 मैचों में 4133 रन बनाए हैं, जिसमें 33 अर्धशतक शामिल हैं। वह अभी 40 साल के हैं लेकिन उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। 

यह भी पढ़ें: 

पहले T20 में रोहित के साथ गिल या जायसवाल कौन करेगा ओपनिंग? जानिए किसका रिकॉर्ड है बेहतर

इन IPL टीमों के लिए आई राहतभरी खबर, ACB ने खिलाड़ियों को लेकर अपने फैसले में किया बड़ा बदलाव

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement