ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसमें अब तक 2 मैच खेले गए हैं और उसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 मुकाबला अपने नाम किया है। इसी बीच दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 16 अगस्त को केर्न्स के मैदान पर खेला जाएगा, जिससे पहले कंगारू टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा बयान सामने आया है। मैक्सवेल जो पिछले काफी समय से बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं वह गेंदबाजी में जरूर टीम के लिए योगदान देते हुए नजर आए हैं। मैक्सवेल ने अपने दिए बयान में साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों का खुलासा किया है।
अपनी गेंदबाजी को लेकर अधिक ध्यान दे रहा हूं
ग्लेन मैक्सवेल की ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम में जगह को लेकर पिछले काफी समय से सवाल उठ रहे हैं, जिसमें उनका बल्लेबाजी में बुरी तरह से नाकाम होना है। हालांकि मैक्सवेल ने गेंदबाजी के जरिए खुद की जगह को बचाए रखा है। इसी बीच ग्लेन मैक्सवेल ने साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर अपनी तैयारियों के बारे में दिए बयान में कहा कि मुझे लगता है कि उपमहाद्वीप में आप शुरुआत में स्पिनर के तौर पर विकेट से थोड़ा अधिक फायदा उठा सकते हैं। मुझे विकेट लेना बहुत पसंद है, जब भी मैं किसी को आउट करता हूं तो मुझे हैरानी होती है। मैं पावरप्ले में अपनी भूमिका निभाना चाहता हूं और इसमें अधिक बेहतर तरीके से गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं।
बल्ले और गेंद से अब तक ऐसा रहा है ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन
टी20 इंटरनेशनल में ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने अब तक कुल 123 मैच खेले हैं, जिसमें 28.86 के औसत से उन्होंने 2771 रन बनाए हैं। अब तक मैक्सवेल 5 शतक और 11 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं। वहीं गेंद से उनके प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो मैक्सवेल ने 29.73 के औसत से 49 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.17 का रहा है। वहीं एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो वह 10 रन देकर तीन विकेट है।
ये भी पढ़ें
अश्विन ने डेवाल्ड ब्रेविस को लेकर किया बड़ा दावा, CSK से जुड़ने की ये थी बड़ी वजह
एशिया कप में हार से पहले ही खौफ में पाकिस्तान का पूर्व खिलाड़ी, बोला- इतनी बुरी तरह से मारेंगे