GT vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत, गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हराया
GT vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दर्ज की सीजन की तीसरी जीत, गुजरात टाइटंस को 9 विकेट से हराया
GT vs RCB: आईपीएल के 17वें सीजन का 45वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच अहमदाबाद के मैदान पर खेला गया। अभी तक दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया।
Written By: Rishikesh Singh Published : Apr 28, 2024 14:03 IST, Updated : Apr 28, 2024 18:58 IST
GT vs RCB Match Updates: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अहमदाबाद के मैदान पर गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच इस सीजन का 45वां मुकाबला खेला गया। इस सीजन अभी तक गुजरात और आरसीबी दोनों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। टीम के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया। टीम ने 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। विल जैक्स ने 100 रनों और विराट कोहली ने 70 रनों की पारियां खेली।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीत लिया है। टीम ने 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर इस मुकाबले को जीत लिया। विल जैक्स ने 100 रनों और विराट कोहली ने 70 रनों की पारियां खेली हैं।
Apr 28, 20246:45 PM (IST)Posted by Intern Khabar
आरसीबी का बड़ा ओवर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 15वे ओवर में 29 रन बनाए हैं। पिछले ओवर में कुल 3 छक्के और 2 चौके आए हैं। टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 171 रन है।
Apr 28, 20246:38 PM (IST)Posted by Intern Khabar
आरसीबी का स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 14 ओवर के बाद 148 रन बना लिए हैं। दोनो बल्लेबाज 108 रनों की साझेदारी बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 28, 20246:29 PM (IST)Posted by Intern Khabar
आरसीबी का स्कोर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 12 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 63 रन और विल जैक्स 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम को जीत के लिए 48 गेंदों में 78 रनों की जरूरत है।
Apr 28, 20246:19 PM (IST)Posted by Intern Khabar
आरसीबी की आधी पारी हुई समाप्त
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 10 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। टीम की ओर विराट कोहली अपना अर्धशतक पूरा कर खेल रहे हैं। वहीं विल जैक्स 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 28, 20246:11 PM (IST)Posted by Intern Khabar
आरसीबी की पारी के 8 ओवर हुए पूरे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 8 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। दोनों बल्लेबाज 41 रनों की साझेदारी बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 28, 20246:02 PM (IST)Posted by Intern Khabar
पावरप्ले में आरसीबी का हाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पावरप्ले के दौरान 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। विल जैक्स 5 रन और विराट कोहली 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम को जीत के लिए 84 गेंदों में 138 रनों की जरूरत है।
Apr 28, 20245:54 PM (IST)Posted by Intern Khabar
फाफ डु प्लेसिस लौटे पवेलियन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 24 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम की ओर से विल जैक्स क्रीज पर आए हैं। टीम का 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन है।
Apr 28, 20245:43 PM (IST)Posted by Intern Khabar
आरसीबी की पारी के 2 ओवर हुए पूरे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 2 ओवर के बाद 20 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 7 रन और फाफ डु प्लेसिस 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 28, 20245:34 PM (IST)Posted by Intern Khabar
आरसीबी की पारी हुई शुरू
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर मौजूद हैं। गुजरात टाइटंस ने गेंदबाजी के लिए अजमतुल्लाह उमरजई को भेजा है।
Apr 28, 20245:18 PM (IST)Posted by Intern Khabar
गुजरात टाइटंस ने दिया 201 रनों का टारगेट
गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। टीम के लिए साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत के लिए 120 गेंदों में 201 रनों की जरूरत है।
Apr 28, 20245:06 PM (IST)Posted by Intern Khabar
गुजरात टाइटंस का स्कोर
गुजरात टाइटंस की टीम ने 18 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 171 रन है। टीम के लिए दोनों बल्लेबाज 40 रनों की साझेदारी बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 28, 20244:56 PM (IST)Posted by Intern Khabar
गुजरात टाइटंस की पारी के 16 ओवर हुए पूरे
गुजरात टाइटंस की टीम ने 16 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन है। साई सुदर्शन 58 रन और डेविड मिलर 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 28, 20244:50 PM (IST)Posted by Intern Khabar
साई सुदर्शन ने जड़ा अर्धशतक
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं। डेविड मिलर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन है।
Apr 28, 20244:46 PM (IST)Posted by Intern Khabar
शाहरुख खान हुए आउट
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शाहरुख खान 58 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम की ओर से डेविड मिलर क्रीज पर आए हैं। टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन है।
Apr 28, 20244:43 PM (IST)Posted by Intern Khabar
गुजरात टाइटंस का स्कोर
गुजरात टाइटंस की टीम ने 14 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं। दोनों बल्लेबाज 86 रनों की साझेदारी बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 28, 20244:36 PM (IST)Posted by Intern Khabar
शाहरुख खान ने जड़ा अर्धशतक
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज शाहरुख खान ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। टीम का स्कोर 125 रन है। साई सुदर्शन 43 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 28, 20244:33 PM (IST)Posted by Intern Khabar
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों की बेहतरीन साझेदारी
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज अर्धशतकीय साझेदारी बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम ने 12 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 42 रन और शाहरुख खान 43 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 28, 20244:22 PM (IST)Posted by Intern Khabar
गुजरात टाइटंस की आधी पारी हुई समाप्त
गुजरात टाइटंस की टीम ने 10 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। टीम के लिए दोनों बल्लेबाज 37 रनों की साझेदारी बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 28, 20244:12 PM (IST)Posted by Intern Khabar
गुजरात टाइटंस का स्कोर
गुजरात टाइटंस की टीम ने 8 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन है। साई सुंदरशन 30 रन और शाहरुख खान 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
Apr 28, 20244:08 PM (IST)Posted by Intern Khabar
शुभमन गिल हुए आउट
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टीम के लिए शाहरुख खान क्रीज पर मौजूद हैं। टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन है।
Apr 28, 20244:02 PM (IST)Posted by Intern Khabar
पावरप्ले में गुजरात टाइटंस का हाल
गुजरात टाइटंस की टीम ने पावरप्ले के दौरान 1 विकेट के नुकसान पर 42 रन बना लिए हैं। टीम के लिए साई सुदर्शन 18 रन और शुभमन गिल 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
Apr 28, 20243:50 PM (IST)Posted by Intern Khabar
गुजरात टाइटंस की पारी के 4 ओवर हुए पूरे
गुजरात टाइटंस की टीम ने 4 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना लिए हैं। दोनों बल्लेबाज 21 रनों की साझेदारी बनाकर खेल रहे हैं।
Apr 28, 20243:44 PM (IST)Posted by Intern Khabar
गुजरात टाइटंस का स्कोर
गुजरात टाइटंस की टीम ने 2 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 15 रन है। शुभमन गिल 10 रन और साई सुदर्शन 1 रन क्रीज पर मौजूद।
Apr 28, 20243:37 PM (IST)Posted by Intern Khabar
रिद्धिमान साहा हुए आउट
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज रिद्धिमान सहा 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टीम की ओर से साई सुदर्शन क्रीज पर आए हैं। टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 12 रन है।
Apr 28, 20243:30 PM (IST)Posted by Intern Khabar
गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद
गुजरात टाइटंस की पारी शुरू हो गई है। टीम के लिए रिद्धिमान सहा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गेंदबाजी के लिए स्वप्निल सिंह को भेजा है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने गेंदबाजी का फैसला लिया है। थोड़ी ही देर में गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू होने वाली है।
Apr 28, 20242:50 PM (IST)Posted by Intern Khabar
मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार अहमदाबाद का मौसम क्रिकेट के खेल के लिए अच्छा रहने की उम्मीद है। मैच के दिन तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और नमी 44% के आसपास रहने की उम्मीद है।
Apr 28, 20242:50 PM (IST)Posted by Intern Khabar
मैच की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिल सकती है। दिन के समय मुकाबला होने की वजह से स्पिनरों की भूमिका काफी अहम हो जाती है, तो वहीं मैच शुरु होने के समय तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है, ताकि पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाया जा सके।
Apr 28, 20242:06 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन