Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गुजरात टाइटंस में 23 साल के बॉलर की हुई एंट्री, शुभमन गिल की टीम ने अचानक लिया ये बड़ा फैसला

गुजरात टाइटंस में 23 साल के बॉलर की हुई एंट्री, शुभमन गिल की टीम ने अचानक लिया ये बड़ा फैसला

IPL 2024 के प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस की टीम 8वें नंबर पर मौजूद है। टीम की प्लेऑफ के लिए उम्मीदें बरकरार हैं। अब आईपीएल 2024 के बीच में ही गुजरात टाइटंस की टीम ने बड़ा बदलाव किया है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : May 11, 2024 20:37 IST, Updated : May 11, 2024 20:40 IST
Gujarat Titans Team- India TV Hindi
Image Source : PTI Gujarat Titans Team

Gujarat Titans: IPL 2024 में फैंस को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। अब आईपीएल2024 का कारवां अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। सभी टीमें प्लेऑफ में जाने के लिए जोर आजमाइश कर रही हैं। मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस के अभी दो मुकाबले बचे हुए हैं। लेकिन इससे पहले ही गुजरात टाइटंस की टीम में 23 साल के एक युवा खिलाड़ी की एंट्री हुई है। आइए जानते हैं, इसके बारे में। 

इस प्लेयर को मिला मौका

गुजरात टाइटंस ने सुशांत मिश्रा के रिप्लेसमेंट के तौर पर गुरनूर सिंह बराड़ को टीम में शामिल किया है। ये बड़ा फैसला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 35 रनों से जीत दर्ज करने के बाद आया है। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि गुजरात टाइटंस की टीम ने सुशांत मिश्रा के रिप्लेसमेंट का ऐलान क्यों किया है। आईपीएल 2024 के लिए गुजरात ने गुरनूर बराड़ को 50 लाख रुपये के बेस प्राइज में खरीदा है। 

पंजाब किंग्स के लिए खेला है एक मैच

गुरनूर सिंह बराड़ आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं। जिसमें वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हैं। वह अभी सिर्फ 23 साल के हैं। उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने एक लिस्ट एक मैच भी खेला है, जिसमें उनके नाम एक विकेट दर्ज है। मौजूदा सीजन उन्हें गुजरात टाइटंस की टीम में मौका मिल पाएगा या नहीं ये कहना मुश्किल है। 

8वें नंबर पर है गुजरात टाइटंस की टीम

आईपीएल 2024 में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने 5 में जीत दर्ज की है। वहीं 7 मैचों में टीम को हार देखनी पड़ी है। टीम का नेट रन रेट माइनस 1.063 है। 10 अंकों के साथ टीम 8वें नंबर पर है। गुजरात को अभी केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलने हैं। टीम अभी प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है। 

यह भी पढ़ें

बल्लेबाजों की होगी चांदी या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, जानिए पिच से किसे मिल सकता है फायदा

RCB के खिलाफ मैच में ये खिलाड़ी संभालेगा दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी, हेड कोच ने किया खुलासा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement