Sunday, May 12, 2024
Advertisement

ICC ने किया अंडर-19 वर्ल्ड कप के नए शेड्यूल का ऐलान, इस टीम के खिलाफ पहला मैच खेलेगा भारत

ICC ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 जनवरी को खेलेगी।

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: December 11, 2023 20:51 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : BCCI TWITTER Indian Cricket Team

ICC Under-19 World Cup 2024: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। अंडर-19 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला जाना है। पहले इस वर्ल्ड कप की मेजबानी श्रीलंका को मिली थी, लेकिन आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था। इसी वजह से फिर अंडर-19 वर्ल्ड कप की मेजबानी साउथ अफ्रीका को मिली है। इस बार अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। 

ग्रुप-ए में है भारत 

साउथ अफ्रीका में अंडर-19 वर्ल्ड कप के मैच 5 स्थानों पर खेले जाएंगे, जो 19 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा। सभी 16 टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया को ग्रुप-ए में रखा गया है। भारत के अलावा इस ग्रुप में  बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका हैं। भारतीय टीम के तीनों ग्रुप मैच ब्लोमफोंटेन में होंगे। टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ, दूसरा मैच 25 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ और तीसरा ग्रुप मैच 28 जनवरी को यूएसए के खिलाफ खेलेगी। 

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का शेड्यूल: 

भारत बनाम बांग्लादेश- 20 जनवरी

भारत बनाम आयरलैंड- 25 जनवरी 
भारत बनाम अमेरिका- 28 जनवरी 

वॉर्म अप मैच भी खेलेंगी सभी टीमें

ICC के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने कहा कि पिछले 12 महीनों में हमने देखा है कि साउथ अफ्रीका ने खेल के दो सफलतापूर्वक आयोजन किए हैं। आईसीसी अंडर 19 महिला टी 20 विश्व कप, और उसके तुरंत बाद आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी हमें इस गति को आगे बढ़ाने और पांच इंटरनेशनल स्टेडियम में दुनियाभर के बेहतरीन युवा क्रिकेटर्स का स्वागत करने का अवसर देता है। सभी टीमें 13 से 17 जनवरी तक दो-दो वार्म-अप मैच भी खेलेंगी।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में बने हैं 4 ग्रुप

ग्रुप ए: भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड, अमेरिका
ग्रुप बी: इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज, स्कॉटलैंड
ग्रुप सी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नामीबिया
ग्रुप डी: अफगानिस्तान, पाकिस्तान,

यह भी पढ़ें: 

इन 3 खिलाड़ियों को पहली बार मिली टेस्ट टीम में जगह, भारत दौरे पर कर सकते हैं डेब्यू

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में इन 4 टीमों ने बनाई जगह, जानें कप्तान से लेकर शेड्यूल की पूरी जानकारी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement