आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में लीग स्टेज का 11वां मुकाबला गुवाहटी के मैदान पर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच में खेला गया। इस मैच को न्यूजीलैंड की महिला टीम ने 100 रनों से अपने नाम करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में अपने अंकों का खाता भी खोला। इससे पहले कीवी महिला टीम ने 2 मैच खेले थे, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड महिला टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रनों का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में बांग्लादेश की महिला टीम 39.5 ओवर्स में 127 रनों का स्कोर बनाकर सिमट गई।
न्यूजीलैंड जीत के साथ पहुंची पांचवें नंबर पर, टीम इंडिया इस स्थान पर
महिला वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति को देखा जाए तो उसमें ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम 3 मैचों में 5 अंक के बाद पहले नंबर पर मौजूद है। वहीं टीम इंडिया 3 मैचों में 2 जीत और एक हार के बाद 4 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है, जिसमें उसका नेट रनरेट 0.953 का है। वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड महिला टीम है जिनके भी 4 अंक हैं लेकिन उनका नेट रनरेट 1.757 का है। इसके बाद प्वाइंट्स टेबल में अभी नंबर-4 की पोजीशन पर साउथ अफ्रीकी महिला टीम है जिन्होंने तीन मैचों में से 2 जीते हैं और 4 अंकों होने के साथ उनका नेट रनरेट -0.888 का है। न्यूजीलैंड की महिला 3 मैचों के बाद एक जीत के साथ 5वें नंबर पर आ गई है और उनका नेट रनरेट -0.245 का है।
पाकिस्तान का नहीं खुला खाता, बांग्लादेश छठे नंबर पर खिसकी
अभी तक महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में 11 मुकाबलों के बाद सिर्फ पाकिस्तानी महिला टीम ऐसी है, जिसके अंकों का खाता नहीं खुला है। पाकिस्तानी टीम ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में उन्हें एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते वह सबसे अंतिम पायदान पर हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम अब तीन मैचों में 2 हार के बाद छठे नंबर पर पहुंच गई है और उनका नेट रनरेट -0.357 का है, इसके अलावा श्रीलंकाई महिला टीम 7वें नंबर पर एक अंक के साथ मौजूद है।
ये भी पढ़ें
टूट गया पांच साल पुराना कीर्तिमान, साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ कर डाला बड़ा करिश्मा