आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने अपने शुरुआती 2 मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन तीसरे मैच में उन्हें साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के इस हार का सबसे बड़ा कारण टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन है, जो पहले मैच से अब तक लगातार देखने को मिला है। ऐसे में अब टूर्नामेंट में आगे के मैचों के लिए टीम इंडिया के लिए ये एक सबसे बड़ी टेंशन रहेगी, जिसको लेकर अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष का भी बड़ा बयान सामने आया।
हम एक मैच से उनके प्रदर्शन का आकलन नहीं कर सकते हैं
साउथ अफ्रीकी महिला टीम के खिलाफ मैच में जब भारतीय टीम ने 153 के स्कोर पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे, उसके बाद ऋचा घोष ने एक छोर से पारी को संभालने के साथ उसे 251 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी, जिससे टीम इंडिया मुकाबले में लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। इस मैच के खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आई ऋचा घोष ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हमारे टॉप ऑर्डर में सभी खिलाड़ी अच्छे बल्लेबाज हैं। हम एक मैच से उनके प्रदर्शन का आकलन नहीं कर सकते हैं। क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना हमारा काम है। आप हमेशा टॉप ऑर्डर पर इसका दोष नहीं मढ़ सकते हैं। हमने मैच में कभी हार नहीं मानी। हम आखिरी गेंद तक खेले और अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश की।
हम इस हार की हम समीक्षा करेंगे
ऋचा घोष ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में मिली हार को लेकर अपने बयान में मुकाबले के टर्निंग प्वाइंट को भी बताया, जिसमें उन्होंने की जब नादिन डि क्लर्क ने क्रांति के ओवर में एक छक्का और चौका लगाया तो वहीं से ये मुकाबला सच में पलट गया था। उससे पहले मुकाबले पर हमारा पूरा नियंत्रण था। हम इस मैच में मिली हार की समीक्षा करेंगे और इसका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा।
ये भी पढ़ें
टूट गया पांच साल पुराना कीर्तिमान, साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ कर डाला बड़ा करिश्मा
VIDEO: ये कैच नहीं बवाल है, क्रांति गौड़ ने अपनी गेंदबाजी में पकड़ा असंभव कैच